TRENDING TAGS :
Mathura News: मथुरा में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि, वीरता को किया नमन
Mathura News: मथुरा में पुलिस स्मृति दिवस पर सीआरपीएफ और पुलिस अधिकारियों ने 1959 में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया।
मथुरा में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि, वीरता को किया नमन (Photo- Newstrack)
Mathura News: 16वीवाहिनसी0आर0पी0एफ ने अपने रांची बांगर, मथुरा स्थित कैंम्प में आज दिनांक-21 अक्टूबर 2025 को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की। इस दिवस के एतिहासिक महत्व पर प्रकाश ड़ालते हुए श्री नितिन कुमार, कमाण्डेन्ट 16 बटा0 सी0आर0पी0एफ0 ने कहा कि दिनांक- 21 अक्टूबर 1959 को हाॅट स्प्रिंग, लद्दाख क्षेत्र में, सी0आर0पी0एफ के एक छोटे से ग़श्ती दल ने राष्ट्र की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। जब चीनी सेना ने अचानक घात लगाकर हमला किया , तब संख्या में कम होने के बाबजूद सी0आर0पी0एफ0 के जवानों ने असाधारण साहस और वीरता का परिचय देते हुए मोर्चा संभाला। इस संघर्ष में सी0आर0पी0एफ के 10 जवानों ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे।
इसलिए दिनांक- 21 अक्टूबर को उनकी शहादत को पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस के रुप में मनाया जाता है। नितिन कुमार, कमाण्डेन्ट 16 बटा0 सी0आर0पी0एफ0 ने विगत वर्ष के दौरान शहीद हुए जवानों के नाम पढ़कर सुनाये एवं उनके बलिदान को नमन किया। साथ ही बताया कि हमारे शहीदों की कुर्बानियां ही हमें राष्ट्र की सेवा के प्रति समर्पण एवं कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देती है।
इस अवसर पर श्री राजेश्वर सिंह यादव (द्वितीय कमान अधिकारी), श्रीमती विजयलक्ष्मी चौहान (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), राजेश कुमार राय (उप0 कमा0), लोकेश चौधरी , सहा0 कमा0, के साथ वाहिनी के समस्त अधिकारीगण, एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
पुलिस स्मृति दिवस पर अमर शहीद जवानों को डीआईजी-एसएसपी ने दी श्रद्धांजलि, डीजीपी का संदेश पढ़कर सुनाया
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मथुरा रिजर्व पुलिस लाइन में अमर शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। रिजर्व पुलिस लाइन में डीआईजी शैलेश कुमार पांडे,एसएसपी श्लोक कुमार ने शहीद स्मारक पर पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। 21 अक्टूबर 1959 का दिन था लद्दाख के हॉट स्प्रिंग के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की पेट्रोलिंग पार्टी के तीन ऑफिसर्स को भारत बॉर्डर पर चीनी सैनिकों ने अपनी हिरासत में लिया। अगले दिन जब उनकी तलाश में सीआरपीएफ की टीम गई तो उन पर पहले घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
सीआरपीएफ के जवानों ने भी उसे हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया। लेकिन उस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए। उसी दिन से उन 10 वीर आरपीएफ जवानों की शहादत को याद करते हुए। प्रत्येक वर्ष भारत में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। जनवरी 1960 में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों की वार्षिक बैठक में लिए गए निर्णय के बाद उसे प्रत्येक वर्ष ड्यूटी के दौरान अपनी जान गवाने वाले और लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस नेशनल पुलिस डे मनाया जाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!