TRENDING TAGS :
Mathura News: मथुरा में यातायात माह का शुभारंभ, डीएम-एसएसपी ने दिया सुरक्षा संदेश
Mathura News: मथुरा में “यातायात माह 2025” की शुरुआत, डीएम और एसएसपी ने लोगों से यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की।
Mathura News: मथुरा। जिले में सोमवार को “यातायात माह नवंबर 2025” की शुरुआत धूमधाम से की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने ब्रज-रज उत्सव मेला स्थल रेलवे ग्राउंड पर फीता काटकर और मां सरस्वती जी के चित्र पर फूल अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके और लोगों की जानें बचाई जा सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात माह का उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना है, ताकि हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे और बिना हेलमेट, सीट बेल्ट या गलत दिशा में वाहन चलाने जैसी गलतियों से बचे।
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पूरे महीने तक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस टीम द्वारा लोगों को नियमों की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि सड़क पर अनुशासन बना रहे।
सुरक्षित यातायात, सुरक्षित जीवन
इस मौके पर पुलिस विभाग के अधिकारी, यातायात पुलिस कर्मी, एनसीसी कैडेट, स्वयंसेवी संगठन, स्कूली बच्चे और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने “सुरक्षित यातायात, सुरक्षित जीवन” विषय पर नुक्कड़ नाटक और रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी और एसएसपी ने प्रतिभागियों को यातायात सुरक्षा की शपथ दिलाई। अधिकारियों ने कहा कि यातायात केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह नियमों का पालन करे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करे।
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा से जुड़ी प्रदर्शनियाँ भी लगाई गईं, जिनमें लोगों को बताया गया कि छोटी-सी लापरवाही कैसे बड़े हादसे का कारण बन सकती है। मेला मैदान पर उपस्थित लोगों ने अधिकारियों के संदेशों की सराहना की और नियमों का पालन करने का संकल्प लिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!

