Mathura News: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा, मतदाता सूची में पारदर्शिता पर जोर

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिलेवार समीक्षा की, सभी जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

Amit Sharma
Published on: 6 Nov 2025 10:00 PM IST (Updated on: 6 Nov 2025 10:01 PM IST)
Mathura News: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की समीक्षा, मतदाता सूची में पारदर्शिता पर जोर
X

Mathura News

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवदीप रिणवा ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (Special Intensive Revision–SIR) अभियान की समीक्षा करते हुए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होनी चाहिए। किसी भी तरह की लापरवाही या आयोग के निर्देशों की अनदेखी मिलने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर अब तक की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से SIR को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान न तो किसी अपात्र व्यक्ति का नाम जोड़ा जाए और न ही किसी पात्र मतदाता का नाम छूटने पाए। प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल होना जरूरी है।समीक्षा के दौरान यह जानकारी मिली कि सभी जिलों में राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उन्हें पुनरीक्षण प्रक्रिया की जानकारी दे दी गई है।

राजनीतिक दलों से यह भी आग्रह किया गया है कि वे बूथ लेबल एजेंट (BLA) नियुक्त करें, जो बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) के साथ मिलकर काम करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी जिलों में गणना प्रपत्र की छपाई पूरी हो चुकी है। जहां वितरण की गति धीमी है, वहां इसे तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।साथ ही BLO को बीएलओ ऐप का एडवांस वर्जन 8.7 डाउनलोड करने और वितरण किए गए प्रपत्रों को ऐप पर मार्क करने को कहा गया है, जिससे प्रगति ऑनलाइन अपडेट होती रहे। उन्होंने यह भी बताया कि जिन मतदाताओं के नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में थे, उनकी मौजूदा सूची से मैपिंग तीन दिनों में पूरी की जाए। आयोग ने “बुक ए कॉल विद BLO” सुविधा शुरू की है। इस सुविधा से कोई भी मतदाता voters.eci.gov.in पोर्टल पर BLO को कॉल रिक्वेस्ट भेज सकता है। BLO को 48 घंटे के भीतर कॉल करना होगा। इसकी जागरूकता वोटर हेल्पलाइन नम्बर 1950 की तर्ज पर की जाएगी।

SIR के दौरान सभी जिलों में जिला सम्पर्क केन्द्र (DCC) भी चलाए जाएंगे। मतदाता अपने जिले के STD कोड के साथ 1950 मिलाकर कॉल कर सकते हैं। प्रतिदिन की प्रगति मीडिया और सोशल मीडिया पर साझा करने के भी निर्देश दिए गए हैं।बैठक में शामली के जिला निर्वाचन अधिकारी के बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए स्पष्टीकरण मांगा।मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों और मतदाताओं से अपील की है कि वे पुनरीक्षण अभियान में सहयोग करें, ताकि हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके।

1 / 1
Your Score0/ 1
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!