TRENDING TAGS :
साथ आयेंगे मायावती-अखिलेश! सपा अध्यक्ष ने दिया हिंट, 2027 के चुनाव में बढ़ सकती हैं बीजेपी की टेंशन
SP-BSP Alliance: बसपा सुप्रीमो मायावती कुछ दिनों से लगातार भाजपा को निशाने पर ले रही हैं। इसी बीच उन्होंने X पर एक पोस्ट करते हुये जनता को भाजपा से सावधान रहने की हिदायत दी। जिस पर अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुये कहा उनका कहना ठीक है भाजपा से सावधानी जरूरी है। इसी बयान के बाद अब राजनीतिक समीकरण बिठाये जाने लगे हैं। माना जा रहा है सियासी गठबंधन की ओर ये एक सकारात्मक संकेत है।
Akhilesh Yadav with Mayawati (Photo: Social Media)
SP-BSP Alliance: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालाय में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने ऐसे राजनीतिक संकेत दिये जिससे सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। दरअसल अखिलेश यादव ने बिना नाम लिये बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान का समर्थन करते हुये जो भी साथ आना चाहता है आ सकता है।
बसपा सुप्रीमो की पोस्ट पर आया अखिलेश का रियेक्शन
बसपा सुप्रीमो मायावती कुछ दिनों से लगातार भाजपा को निशाने पर ले रही हैं। इसी बीच उन्होंने X पर एक पोस्ट करते हुये जनता को भाजपा से सावधान रहने की हिदायत दी।
जिस पर अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुये कहा उनका कहना ठीक है भाजपा से सावधानी जरूरी है। इसी बयान के बाद अब राजनीतिक समीकरण बिठाये जाने लगे हैं। माना जा रहा है सियासी गठबंधन की ओर ये एक सकारात्मक संकेत है।
2019 के लोकसभा चुनाव में हुआ सपा-बसपा गठबंधन
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान यूपी को दोनों बड़ी पार्टियों ने गठबंधन किया था लेकिन भाजपा की लहर में दोनों पार्टियों को अपेक्षाकृत सफलता नहीं मिली थी। बसपा को जहां 10 सीटें मिली थीं और वहीं समाजवादी पार्टी को 5 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था। जिसके बाद दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन टूट गया था।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!