Meerut News: बिलाल को राज्यपाल के हाथों मिला गोल्ड मेडल, नगर का नाम किया रोशन

Meerut News: मवाना निवासी एम. बिलाल मंसूरी ने दिव्यांगता के बावजूद एमएसडब्ल्यू में गोल्ड मेडल जीतकर नगर का नाम रोशन किया, सामाजिक संगठनों ने किया सम्मान।

Sushil Kumar
Published on: 27 Sept 2025 10:24 PM IST
Bilal receives gold medal from governor, city named Roshan
X

 बिलाल को राज्यपाल के हाथों मिला गोल्ड मेडल, नगर का नाम किया रोशन (Photo- Newstrack)

Meerut News: मेरठ, 27 सितंबर। उत्तर प्रदेश के मेरठ के मवाना के अटौरा रोड निवासी एम. बिलाल मंसूरी ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के दम पर ऐसा मुकाम हासिल किया है, जिसने पूरे नगर का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया। हाल ही में डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में आयोजित दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बिलाल को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

बिलाल ने विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू) की डिग्री हासिल की। विशेष बात यह है कि बिलाल शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं, लेकिन उन्होंने इस चुनौती को कभी अपनी राह में बाधा नहीं बनने दिया। अपनी कक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल कर दिव्यांग श्रेणी में गोल्ड मेडल प्राप्त कर उन्होंने साबित कर दिया कि यदि हौसला और जज्बा मजबूत हो, तो कोई भी मुश्किल मंजिल को नहीं रोक सकती।

गोल्ड मेडल मिलने के बाद शनिवार को गोल्ड मार्केट स्थित नदीम अख्तर के आवास पर ब्लेसिंग द मेनकाइंड संस्था की ओर से बिलाल का भव्य स्वागत किया गया। उन्हें फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया और उनके जज्बे की सराहना की गई। इस दौरान नदीम अख्तर ने कहा,“बिलाल ने न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे नगर का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। संस्था उनके साथ हमेशा खड़ी रहेगी और आगे बढ़ने के लिए हर तरह का मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान करेकरेगी

बिलाल न सिर्फ एक उत्कृष्ट छात्र हैं बल्कि सामाजिक क्षेत्र में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वे विकलांग अधिकार एवं उत्थान समूह के अध्यक्ष होने के साथ-साथ एमबीएम हिंदी न्यूज चैनल के प्रधान भी हैं। बचपन से ही उन्हें सामाजिक कार्यों का शौक रहा है और इसी जुनून को पेशेवर स्तर पर आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने समाज कार्य की पढ़ाई पूरी की।

कार्यक्रम में सभासद अमीर आज़म, उस्मान मंसूरी, अहसान सैफी, डॉ. नईम सैफी, अब्दुल सलाम सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बिलाल के गोल्ड मेडल जीतने की खुशी में नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा लगातार उनका स्वागत किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिलाल युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उन्होंने यह साबित कर दिया कि कठिन परिस्थितियों में भी सपनों को साकार किया जा सकता है।

1 / 2
Your Score0/ 2
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!