TRENDING TAGS :
Meerut News: जातीय जनगणना कराओ, हक़ दिलाओ– राहुल गांधी की जीत पर मेरठ में कांग्रेस का जोशीला जुलूस
Meerut News: मेरठ में कांग्रेस ने बैंड-बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला। कमीश्नरी पार्क से उठे इस जुलूस की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस और चौधरी चरण सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण से हुई।
राहुल गांधी की जीत पर मेरठ में कांग्रेस का जोशीला जुलूस (photo: social media )
Meerut News: सियासत की ज़मीन पर एक नई दस्तक हुई है, जातीय जनगणना की मंज़ूरी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न में डूबे नजर आए। राहुल गांधी की जनहितकारी मुहिम पर केंद्र सरकार के झुकने के बाद मेरठ में कांग्रेस ने बैंड-बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला और सरकार को कहा – शुक्रिया, मगर देर से जागे। कमीश्नरी पार्क से उठे इस जुलूस की शुरुआत नेताजी सुभाष चंद्र बोस और चौधरी चरण सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण से हुई। अंत हुआ भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष, जहां कार्यकर्ताओं ने आवाज़ बुलंद की — अब आरक्षण पर नया अध्याय लिखना होगा।
राहुल गांधी ने दिखाया दम, सरकार को आई अक़्ल
महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा बोले – "राहुल गांधी सिर्फ भाषण नहीं देते, लड़ते हैं, झुकाते हैं और जनता को हक़ दिलाते हैं। यह जनगणना सिर्फ आंकड़े नहीं, समाज के वंचितों के हक़ की बुनियाद बनेगी।"
पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश काजला ने कहा – "चाहे भूमि अधिग्रहण हो या किसान आंदोलन, राहुल गांधी ने बार-बार साबित किया है कि वे ही असली जननेता हैं। अब जातीय जनगणना की गूंज गांव-गांव तक पहुंचेगी।"
तीन अहम मांगें उठाईं कांग्रेस ने:
1. जातीय जनगणना की प्रक्रिया तुरंत शुरू हो
2. आरक्षण की सीमा 50% से अधिक की जाए
3. निजी शिक्षण संस्थानों में भी आरक्षण लागू किया जाए
भीड़ में दिखा जोश, कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे:
"जब तक सूरज चांद रहेगा, आरक्षण पर हक़ रहेगा!"
"जातीय जनगणना से ही होगा न्याय!"
कौन-कौन थे मौजूद?
सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भीड़ में मौजूद थे – जाहिद अंसारी, हरिकिशन अंबेडकर, चौ. यशपाल सिंह, माया प्रकाश शर्मा, रोहित किशनी शर्मा, योगी जाटव, यासिर सैफी, सुनीता मंडल, राजा खान, डॉ. इकबाल अहमद, शोएब साबरी, नईम राणा, सोनम रानी, और फुरकान अंसारी समेत तमाम कांग्रेस नेता।
जमीनी कार्यकर्ताओं की आवाज़:
"ये जुलूस नहीं, समाज के अधिकारों की दस्तक है!"
"अब आरक्षण सिर्फ नारे नहीं, हक़ बनकर सामने आएगा!"
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge