TRENDING TAGS :
Meerut News: सौतेली सास को मारने की साजिश में बहू निकली मास्टरमाइंड, मेरठ से तीन गिरफ्तार
Meerut News: मेरठ में सौतेली सास की हत्या की साजिश रचने वाली बहू गिरफ्तार, भाई संग रचा था डेढ़ लाख का खौफनाक प्लान
सौतेली सास को मारने की साजिश में बहू निकली मास्टरमाइंड (photo: social media )
Meerut News: सरधना क्षेत्र में हुई गोलीकांड की सनसनीखेज घटना का पर्दाफाश करते हुए थाना सरधना पुलिस और स्वाट टीम देहात ने गुरुवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। खुलासे में सामने आया कि घायल महिला की अपनी सौतेली बहू ही हत्या की साजिश की मास्टरमाइंड थी, जिसने अपने ही भाई से सास की हत्या करवाने के लिए डेढ़ लाख रुपये का सौदा तय किया था। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद कर ली है।
पुलिस के अनुसार, 12 अक्टूबर को मुकेश चंद निवासी मौ० आज़ाद नगर, सरधना ने सूचना दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनकी पत्नी सीमा देवी को गोली मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस घटना पर थाना सरधना में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दो विशेष टीमों का गठन किया गया तथा स्वाट टीम देहात को भी अन्वेषण में लगाया गया।
घायल सीमा देवी, मुकेश की दूसरी पत्नी
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि घायल सीमा देवी, मुकेश की दूसरी पत्नी हैं जबकि पहली पत्नी से उनके बेटे शुभम उर्फ अश्वनी की शादी श्रीमती कोमल से हुई है। सीमा देवी लंबे समय से बच्चा गोद लेना चाहती थीं, जिसका कोमल विरोध करती थी। उसे आशंका थी कि बच्चा गोद लेने से संपत्ति में उसका हिस्सा कम हो जाएगा। इसी रंजिश में कोमल ने अपने भाई भव्य से सास की हत्या करवाने की साजिश रची।
भव्य ने अपनी बहन से डेढ़ लाख रुपये में सौदा तय किया और घटना वाले दिन नकाब लगाकर सरधना स्थित घर में घुसकर सीमा देवी पर गोली चला दी। गोली महिला के पैर में लगी और वे घायल हो गईं। पूछताछ में भव्य ने बताया कि वारदात में प्रयुक्त पिस्टल उसे उसके दोस्त हर्षित ने उपलब्ध कराई थी।
तीनों अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने तीनों अभियुक्त — कोमल, उसका भाई भव्य और सहयोगी हर्षित — को गिरफ्तार कर लिया है। भव्य की निशानदेही पर एक पिस्टल 32 बोर बरामद की गई।
थाना सरधना पुलिस और स्वाट टीम की इस संयुक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश प्रताप सिंह और निरीक्षक शैलेन्द्र तोमर की टीमें प्रमुख रूप से शामिल रहीं।
मेरठ पुलिस ने इस खुलासे को “परिवारिक विवाद से उपजे खौफनाक षड्यंत्र का उदाहरण” बताते हुए कहा कि सभी अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!