TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, साथी फरार
Meerut News: मेरठ में पुलिस और स्वाट टीम की मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश मुनीर गिरफ्तार हुआ है, जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने अवैध हथियार भी बरामद किया है।
Meerut News
Meerut News: शहर की अपराध दुनिया में खौफ का दूसरा नाम बन चुका मुनीर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। शुक्रवार देर रात लिसाड़ी गेट थाना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ के बाद दबोच लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से .315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया। हालांकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है।
नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने शनिवार सुबह बताया कि पुलिस को मुखबिर से खबर मिली थी कि मुनीर अपने साथी के साथ चार खंभा से मदीना कॉलोनी की ओर निकलने वाला है और उसके पास हथियार भी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर दी। खुद को घिरा देख मुनीर ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। लेकिन पुलिस की त्वरित जवाबी कार्रवाई में उसका दांव उल्टा पड़ गया और कुछ ही देर की भिड़ंत के बाद वह धर दबोचा गया।
मुनीर का आपराधिक इतिहास भी किसी कुख्यात अपराधी से कम नहीं। 2017 में आयुध अधिनियम, 2019 में मारपीट और धमकी तथा इस साल दर्ज दो गंभीर मुकदमों में वह पहले ही पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। उसके अपराधी कारनामों को देखते हुए पुलिस ने हाल ही में उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह और स्वाट प्रभारी मनीष शर्मा की टीम ने अहम भूमिका निभाई। कुल 14 पुलिसकर्मियों की इस संयुक्त टीम ने शहर में बड़ी कामयाबी दर्ज की है। पुलिस अधिकारियों ने साफ किया कि फरार साथी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।इनामी मुनीर की गिरफ्तारी से पुलिस ने अपराध जगत को बड़ा संदेश दिया है – चाहे जितना शातिर अपराधी क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बचना नामुमकिन है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!