Meerut News: मेरठ में पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरोह का भंडाफोड़, दो बदमाश घायल, भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

Meerut News: मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन मुस्तैद जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश पैरों में गोली लगने से घायल हो गए।

Sushil Kumar
Published on: 2 July 2025 7:34 AM IST
Meerut News: मेरठ में पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरोह का भंडाफोड़, दो बदमाश घायल, भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद
X

Lucknow News

Meerut News: बंद पड़े घरों को निशाना बनाकर इलाके में आतंक फैलाने वाले शातिर चोरों के एक गिरोह का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। थाना नौचंदी और थाना मेडिकल पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार तड़के मुठभेड़ के दौरान गैंग के दो सदस्यों को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया, जबकि उनका एक अन्य साथी भी दबोच लिया गया।

तीनों आरोपी शावेज, जिशान उर्फ घोड़ा और बिलाल विगत कई माह से मेरठ शहर में चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस के मुताबिक, गिरोह बंद घरों की रेकी कर बेहद सुनियोजित तरीके से वारदातों को अंजाम देता था। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन मुस्तैद जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश पैरों में गोली लगने से घायल हो गए।गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो तमंचे 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक छोटा हाथी (DL1LAL6301), दो बैट्रियां, चार इन्वर्टर, एसी के कलपुर्जे और एक हार्पर मशीन (मार्बल काटने वाली) बरामद की गई है।

तीनों बदमाशों का आपराधिक इतिहास भी बेहद लंबा है। शावेज और जिशान पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें गैंगस्टर एक्ट, आयुध अधिनियम और चोरी की धाराएं शामिल हैं। बिलाल भी कई बार जेल की हवा खा चुका है।एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई से नौचंदी थाना क्षेत्र में हाल में हुई चार प्रमुख चोरी की घटनाओं का खुलासा हुआ है। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है। घायल बदमाशों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!