TRENDING TAGS :
Meerut News: इनामी बदमाश 'झटका' को मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचा, 25 हजार का था इनामी
Meerut News: पुलिस पर फायर झोंक कर भागने की कोशिश में 'झटका' खुद गोली लगने से घायल हो गया।
इनामी बदमाश 'झटका' को मुठभेड़ में पुलिस ने दबोचा, 25 हजार का था इनामी (photo: social media )
Meerut News: शातिर बदमाशों के खिलाफ मेरठ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। सोमवार को थाना गंगानगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी अविनाश उर्फ झटका को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पर फायर झोंक कर भागने की कोशिश में 'झटका' खुद गोली लगने से घायल हो गया।
कैसे हुई मुठभेड़?
यह घटना उस वक्त हुई जब गंगानगर पुलिस टीम ललसाना चौराहे पर चेकिंग कर रही थी। तभी पल्लवपुरम की तरफ से एक संदिग्ध युवक बाइक पर आता दिखा। पुलिस द्वारा रोकने पर उसने जानलेवा फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्काल जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक गोली उसके पैर में जा लगी। घायल बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया गया।
गिरफ्तार अपराधी और आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अविनाश उर्फ झटका निवासी ग्राम बली, थाना परीक्षितगढ़ के रूप में हुई है। उसके पास से 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, अविनाश गंगाधाम कॉलोनी में 18 जून की रात हुई फायरिंग की घटना में वांछित था, और इसी मामले में उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
अविनाश का आपराधिक इतिहास काफी खतरनाक है। उसके खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और पुलिस पर हमले जैसे गंभीर अपराधों में कुल 9 मुकदमे दर्ज हैं। वह 2021 से लगातार अपराधों में सक्रिय रहा है और अपराध जगत में 'झटका' नाम से कुख्यात है।
पुलिस की इस साहसिक कार्रवाई की वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहना की है। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह गिरफ्तारी मेरठ में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge