TRENDING TAGS :
Meerut News: पुलिस मुठभेड़ में हत्या के प्रयास का वांछित शातिर अपराधी गोली लगने से घायल, अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार
Meerut News: पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ उस समय हुई जब प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त के दौरान सरधना-मुल्हैड़ा मार्ग पर गन्ना सेंटर के पास थी।
Meerut News
Meerut News: मेरठ जनपद के थाना सरधना क्षेत्र में आज दिनदहाड़े एक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित शातिर अपराधी शोएब उर्फ सुहेब उर्फ टिड्डी को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुए आरोपी को तत्काल सीएचसी सरधना में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ उस समय हुई जब प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त के दौरान सरधना-मुल्हैड़ा मार्ग पर गन्ना सेंटर के पास थी। तभी बपारसी की ओर से आ रहा एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और फायरिंग करने लगा। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी और वह मौके पर ही गिर गया।
पूछताछ में घायल युवक ने अपना नाम शोएब उर्फ टिड्डी पुत्र अब्दुल वहीद, निवासी मोहल्ला ऊंचापुर, थाना सरधना बताया। आरोपी पर 05 जुलाई की रात ठेकेदार कादिर बैग पर गोली चलाने का आरोप है। बताया गया कि शराब के नशे में मामूली विवाद के बाद आरोपी ने अगले ही दिन तड़के लगभग 01:30 बजे तीन साथियों के साथ मिलकर कादिर बैग के कंधे पर गोली मार दी थी। इस मामले में थाना सरधना पर पहले ही मुकदमा दर्ज हो चुका है (मु0अ0सं0 437/2025, धारा 109(1)/352 बीएनएस)।
गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि शोएब उर्फ टिड्डी एक शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट और मारपीट से संबंधित धाराएं प्रमुख हैं।आरोपी के विरुद्ध वर्ष 2019, 2020, 2021 और 2022 में कुल 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक राहुल सिंह,सागर सिंह, विजय कुमा,रहेड कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल अर्जुन सिंह व संदीप कुमार शामिल रहे।पुलिस ने बताया कि घायल आरोपी से उसके अन्य फरार साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। मौके से जुटाए गए साक्ष्य और बरामद हथियार को विधिक कार्रवाई के लिए सुरक्षित किया गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!