मवाना के बिलाल को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया, परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर

Meerut News: डॉ. शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में दिव्यांग श्रेणी में एम. बिलाल हुए सम्मानित

Sushil Kumar
Published on: 17 Sept 2025 4:57 PM IST
मवाना के बिलाल को राज्यपाल ने गोल्ड मेडल से सम्मानित किया, परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर
X

Mawana Bilal Gold Medal

Meerut News: मवाना नगर के अटौरा रोड निवासी एम. बिलाल मंसूरी ने अपनी लगन और जज्बे से ऐसा मुकाम हासिल किया, जिसने परिवार ही नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। मंगलवार को लखनऊ स्थित डॉक्टर शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के अटल ऑडिटोरियम में आयोजित भव्य दीक्षांत समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बिलाल को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया।

बिलाल ने परास्नातक समाजकार्य (MSW) कोर्स में दिव्यांग श्रेणी में 7.62 सीजीपीए के साथ सर्वोच्च अंक हासिल किए। इस बार विश्वविद्यालय ने पहली बार दिव्यांग और गैर-दिव्यांग छात्रों के लिए अलग-अलग मेडल सूची तैयार की, जिससे दिव्यांग छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ा।कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन आयुक्त एस. गोविंदराज मुख्य अतिथि, जबकि दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री नरेंद्र कश्यप और कुलपति संजय सिंह विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।बिलाल बहु-विकलांगता से ग्रस्त हैं और सामान्य छात्रों की तुलना में धीमी गति से लिखते हैं, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। सम्मान पाकर भावुक हुए बिलाल ने कहा, “यह उपलब्धि अल्लाह की मेहरबानी, माता-पिता, भाई-बहन, शिक्षकों और शुभचिंतकों की दुआओं का नतीजा है।”

सामाजिक कार्य के प्रति जुनून रखने वाले बिलाल शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रदूषण और जनहित से जुड़े मुद्दों को लगातार उठाते रहे हैं। उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से मास मीडिया में ग्रेजुएशन किया है और ‘एम बी एम हिंदी न्यूज़’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाकर पत्रकारिता भी करते हैं। इसके अलावा वह ‘विकलांग अधिकार एवं उत्थान समूह’ के माध्यम से दिव्यांगजनों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं।

बिलाल ने बताया कि वह जल्द ही एक गैर सरकारी संस्था (NGO) की स्थापना करेंगे, जिसके जरिए जरूरतमंदों को शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की सुविधाएं दिलाने का प्रयास किया जाएगा।पिता उस्मान मंसूरी ने कहा, “ज्यादातर लोग बच्चों को सिर्फ पैसे कमाने की दौड़ में लगाते हैं, लेकिन मुझे गर्व है कि मेरा बेटा इंसानियत और समाजसेवा के लिए काम कर रहा है।”विभागाध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि बिलाल का सम्मान न सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे विभाग के लिए गर्व की बात है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!