TRENDING TAGS :
'पति लड़कियों से बात करता है... मरूं तो...' शादी के 10 महीने बाद आरुषि की दर्दनाक मौत, वायरल हुआ आखि
Meerut News: मेरठ में शादी के 10 महीने बाद नवविवाहिता आरुषि की दर्दनाक मौत, मरने से पहले बनाया भावुक वीडियो। दहेज उत्पीड़न और पति पर गंभीर आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच।
Meerut News: मेरठ में एक नवविवाहिता की मौत ने सबको झकझोर दिया है। शादी को अभी दस महीने ही हुए थे कि 25 साल की आरुषि ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। मरने से पहले उसने एक वीडियो बनाया सिर्फ दो मिनट 12 सेकेंड का, लेकिन इन दो मिनटों में उसने अपनी सारी पीड़ा बयां कर दी। रोते हुए आरुषि ने कहा “मैं पति और ससुर की वजह से जहर खा रही हूं। जब मैं मरूं तो मेरे कान में राधे-राधे बोलना।”
आरुषि मेरठ के फलावदा क्षेत्र के कुंडा गांव की रहने वाली थी। उसकी शादी 28 नवंबर 2024 को दिल्ली के वजीराबाद निवासी तुषार नागर से हुई थी। शादी में परिवार ने किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ी थी पिता प्रदीप कुमार के मुताबिक, उन्होंने 81 लाख रुपये खर्च किए, जिसमें 31 लाख रुपये नकद, थार गाड़ी और जेवर भी शामिल थे। लेकिन, यह सब देने के बावजूद बेटी को खुशियां नहीं मिल सकीं।
पिता का आरोप है कि आरुषि को ससुराल में लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। ससुराल वाले उस पर 50 लाख रुपये और लाने का दबाव डाल रहे थे। दो महीने पहले आरुषि मायके लौट आई थी। लेकिन मानसिक तनाव इतना गहरा था कि 10 अक्टूबर को उसने जहर खा लिया। इलाज के दौरान उसी दिन उसकी मौत हो गई।
आरुषि का वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ, जिसमें वह फूट-फूटकर रो रही है। वीडियो में वह कहती है कि उसका पति शराब पीता है और दूसरी लड़कियों से बात करता है। उसने कहा “आप मेरा व्हाट्सऐप देख लेना, मैंने कभी किसी से गलत बात नहीं की। कोई खुश होकर नहीं मरता।” पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिजीत कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो में लगाए गए आरोपों को संज्ञान में लेकर तीन टीमों का गठन किया गया है। साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में फलावदा थाना पुलिस ने पति तुषार, ससुर मनोज नागर, सास सुरुचि और देवर मयंक के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!