TRENDING TAGS :
Meerut News: पत्नी से कहा “मर जा”, और बन गया हत्यारा! मवाना पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
Meerut News: मवाना में पति के तानों ने पत्नी को मजबूर किया जहर खाने पर, पति गिरफ्तार, घरेलू झगड़े बन सकते हैं जानलेवा।
Husband Arrested for Provoking Wife’s Suicide in Meerut ( Image From Social Media)
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र में एक पत्नी की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। मामूली कहासुनी के बाद पति के मुंह से निकले शब्द — “कहीं जाकर मर जा” — उसकी पत्नी के लिए जिंदगी का आखिरी वाक्य बन गए। आवेश में आकर पत्नी ने घर में रखी गेहूं की जहर की गोली खा ली और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अब मवाना पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम खेड़ी मनिहार निवासी संजीव कुमार पुत्र शीशपाल का अपनी पत्नी मीनू से अक्सर झगड़ा होता था। संजीव शराब पीने का आदी था और पत्नी के रोकने पर विवाद बढ़ जाता था। 27 सितंबर की शाम भी दोनों में कहा-सुनी हुई, जिसके दौरान पति ने गुस्से में पत्नी से कह दिया, “मर जा, कहीं जाकर”। यह बात सुनकर आहत मीनू ने आवेश में जहर खा लिया। उसे गंभीर हालत में एप्सनोवा अस्पताल, गंगानगर मेरठ में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
मृतका के भाई पंकज पुत्र स्व. रामकृपाल निवासी ग्राम पतला, थाना निवाड़ी (गाजियाबाद) ने 28 सितंबर को थाना मवाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बहन के पति संजीव सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा मु0अ0सं0 400/25 धारा 85/103(1) बीएनएस में दर्ज कर जांच शुरू की।जांच में स्पष्ट हुआ कि घटना आत्महत्या की थी, लेकिन आरोपी पति के उकसावे में आकर पत्नी ने जान दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 8 अक्टूबर को शाम 6:30 बजे फलावदा मार्ग स्थित फ्लाईओवर के नीचे से आरोपी संजीव कुमार को दबोच लिया।
गिरफ्तारी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देश, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी मवाना के पर्यवेक्षण में कार्यवाही की गई। पुलिस ने सर्वोच्च न्यायालय और मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया।गिरफ्तारी दल में प्रभारी निरीक्षक श्रीमती पूनम जादौन, का0 कपिल भाटी और का0 अभिनाश कुमार शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।यह घटना एक बार फिर यह संदेश दे गई कि घरेलू झगड़े कब जानलेवा रूप ले सकते हैं — कभी-कभी एक तीखा शब्द भी जिंदगी का अंत कर देता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!