TRENDING TAGS :
Meerut News: लालच, साजिश और कत्ल! ड्राइवर ने मालिक के भांजे को ही उतारा मौत के घाट, 14 घंटे में खुला हत्याकांड का राज
Meerut News: पेशे से व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखने वाला यह युवक कुछ घंटे पहले ही घर से निकला था, लेकिन वापस लौटा एक लाश बनकर।
ड्राइवर ने मालिक के भांजे को ही उतारा मौत के घाट (photo: social media )
Meerut News: साफ-सुथरे चेहरे के पीछे बैठी एक खौफनाक साजिश… भरोसे के रिश्ते का बेरहमी से कत्ल… और महज 14 घंटे में पुलिस की एक ऐसी कार्रवाई, जिसने मेरठ में सनसनी फैला दी।
सरधना थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक युवक की लाश मिली — नाम था अंशुल उर्फ शुभम सिंघल। पेशे से व्यापारी परिवार से ताल्लुक रखने वाला यह युवक कुछ घंटे पहले ही घर से निकला था, लेकिन वापस लौटा एक लाश बनकर। जेवर, नकदी और मोबाइल सब गायब। पहली नजर में मामला लूट का लगा, मगर पुलिस की सूझबूझ ने जल्द ही परतें उधेड़नी शुरू कर दीं।
हत्या के पीछे निकला सबसे करीबी शख्स — उसका खुद का ड्राइवर!
अपराध की दुनिया में यह कोई नई बात नहीं कि जुर्म का बीज जान-पहचान से ही उपजता है। मृतक अंशुल का ड्राइवर सावन कुमार, जो उसकी बलेनो कार चलाता था — उसी ने अपने दोस्त सनोज उर्फ काला के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची।
मकसद था पैसा और सोना लूटना — और रास्ते से उस शख्स को हटा देना, जो उन्हें जानता था।
गंगनहर पटरी पर मुठभेड़: गोली चली, आरोपी घायल
पुलिस ने जब दोनों को ट्रेस किया और गंगनहर पटरी पर घेरा डाला, तो दोनों ने पुलिस से ही पिस्टल छीनने की कोशिश की और फायरिंग कर दी। मगर ये मेरठ पुलिस है — जवाबी कार्रवाई में दोनों जख्मी होकर धर लिए गए। सीएचसी सरधना में दोनों का इलाज चल रहा है।
बरामद हुआ ‘कत्ल का बाजार’:
पुलिस ने जो बरामदगी की, वो इस वारदात की लोभभरी कहानी को खुद-ब-खुद बयां करती है —
₹7.50 लाख रुपये नकद
तीन सोने की अंगूठियां
एक सोने की चेन
लाल रंग का बैग
मृतक का OnePlus मोबाइल
पैन कार्ड
और वो मोटरसाइकिल जिससे मौत की सवारी तय हुई
साथ ही एक चाकू, जो बना ‘आला कत्ल’
एसएसपी ने बांटा इनाम, पुलिस टीमों की पीठ थपथपाई
इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से गदगद हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ ने सरधना पुलिस और दोनों स्वाट टीमों को ₹25,000 का नकद इनाम देने की घोषणा की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!