Meerut News: तमंचे के बल पर खेत में ले जाकर किया कुकर्म, वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल — अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

Meerut News: मेरठ के किठौर क्षेत्र में एक नाबालिग किशोर से तमंचे के बल पर कुकर्म कर, वीडियो के जरिए ब्लैकमेल करने वाले आरोपी निखिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Sushil Kumar
Published on: 30 July 2025 10:11 PM IST
Misdeeds committed by taking him to the field on Tamanches force, blackmailing him by making videos
X

तमंचे के बल पर खेत में ले जाकर किया कुकर्म, वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल — अब चढ़ा पुलिस के हत्थे (Photo- Newstrack)

Meerut News: मेरठ, 30 जुलाई। एक नाबालिग किशोर के साथ तमंचे के बल पर कुकर्म करने और वीडियो के ज़रिए ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को किठौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अम्हेडा सानी गांव का रहने वाला निखिल उर्फ काले करीब एक साल से पीड़ित किशोर को धमका कर उसका यौन शोषण कर रहा था। अब जब मामले की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की तो आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया।

कैसे शुरू हुआ शोषण का सिलसिला

घटना अगस्त 2024 की बताई जा रही है। पीड़ित किशोर चारा काटने खेत में गया था, तभी निखिल ने तमंचा दिखाकर उसे खेत में ही रोक लिया। जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ अप्राकृतिक कुकर्म किया। यही नहीं, आरोपी ने इस घिनौने कृत्य का वीडियो भी बना लिया।

वीडियो वायरल करने की धमकी, लगातार ब्लैकमेल

आरोपी ने किशोर को धमकाया कि अगर उसने किसी को बताया, तो वह वीडियो वायरल कर देगा। इसके बाद से वह लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा। मामला तब फिर तूल पकड़ा जब 20 जून 2025 को निखिल ने एक बार फिर वीडियो दिखाकर किशोर को बुलाया और मना करने पर उसकी पिटाई कर दी।

परिजनों ने जुटाई हिम्मत, पुलिस में की शिकायत

घटना के बाद पीड़ित परिवार ने साहस जुटाकर किठौर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा संख्या 354/25 दर्ज किया। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 140(4), 115(2), 351(3) व पोक्सो एक्ट की धारा 3/4(2) के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई।

पहले से दर्ज है आपराधिक रिकॉर्ड

जानकारी के अनुसार, निखिल उर्फ काले के खिलाफ पहले से भी एक केस दर्ज है—मुकदमा संख्या 350/25। पुलिस की विशेष टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। टीम में निरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक मोहित सक्सेना, कांस्टेबल रवि मोहन और हेड कांस्टेबल राजसिंह शामिल रहे।

क्या और भी थे इस दरिंदे के शिकार?

पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं आरोपी ने और बच्चों को भी तो अपना शिकार नहीं बनाया। मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले जा रहे हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!