TRENDING TAGS :
Meerut News: सरधना में "चोर आ गया" की अफवाह से मची अफरातफरी, पोटास से धमाका कर दहशत फैलाने वाले तीन गिरफ्तार
Meerut News: सरधना में "चोर आ गया" की अफवाह से दहशत फैल गई। पोटास से धमाका कर डराने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने अफवाह न फैलाने की अपील की।
Meerut News: सरधना कस्बे में मंगलवार देर रात अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने की साजिश नाकाम करते हुए पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। माइक से "चोर आने" की झूठी घोषणा कर और पोटास से धमाका कर इन्होंने मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल बना दिया था।
घटना मोहल्ला मंडी चमारान की है, जहां सुनहरी मस्जिद से जीशान पुत्र अख्तर और आदिल पुत्र गफ्फार ने मस्जिद के माइक का इस्तेमाल कर यह अफवाह फैलाई कि "चोर आ गए हैं"। झूठी सूचना सुनकर लोग लाठी-डंडे लेकर घरों से निकल आए। इसी दौरान तीसरे युवक निखिल पुत्र जसवीर ने नलकी में पोटास डालकर तेज धमाका कर दिया, जिससे दहशत और बढ़ गई।
घटना की सूचना मिलते ही थाना सरधना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने तीनों युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ थाना सरधना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पूछताछ में तीनों ने शरारतवश अफवाह फैलाने की बात स्वीकार की। इनके कब्जे से पोटास भरी नलकी भी बरामद की गई है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार, प्रदीप कुमार, शिवा उपाध्याय और गौरव शर्मा शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने सख्त लहजे में कहा है कि अफवाह फैलाकर शांति भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!