Meerut News: हत्या के सात साल बाद गंगानगर पुलिस की ज़बरदस्त जीत, चार दोषियों को उम्रकैद

Meerut News: “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत की गई इस कानूनी कार्रवाई की सराहना जनपद भर में हो रही है।

Sushil Kumar
Published on: 31 July 2025 9:31 PM IST
Meerut News: हत्या के सात साल बाद गंगानगर पुलिस की ज़बरदस्त जीत, चार दोषियों को उम्रकैद
X

चार दोषियों को उम्रकैद  (photo: social media ) 

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ की थाना गंगानगर पुलिस ने हत्या के एक बेहद सनसनीखेज मामले में सात साल बाद भी न केवल इंसाफ दिलाया बल्कि चार आरोपियों को उम्रकैद की सजा दिलवाकर कानून के लंबे हाथों का प्रमाण दे दिया है। “ऑपरेशन कनविक्शन” अभियान के तहत की गई इस कानूनी कार्रवाई की सराहना जनपद भर में हो रही है।

यह मामला 14 सितंबर 2018 को सामने आया था, जब सलारपुर गांव के निवासी तेजवीर ने अपने किसी परिजन की हत्या के मामले में अज्ञात के खिलाफ थाना गंगानगर में तहरीर दी थी। जांच आगे बढ़ी तो एक ही परिवार के चार सदस्यों — सुजीत, सोनू उर्फ सतेन्द्र, विक्की और सचिन पुत्रगण हरलाल — के नाम सामने आए। इनके साथ एक बाल अपचारी और कपिल पुत्र लोकेश को भी आरोपी बनाया गया।

कोर्ट में पेश कर प्रभावी पैरवी

पुलिस ने ना केवल साक्ष्यों को मज़बूती से इकट्ठा किया, बल्कि गवाहों को समय पर कोर्ट में पेश कर प्रभावी पैरवी की। प्रभारी निरीक्षक गंगानगर और आरक्षी विनोद कुमार की मेहनत रंग लाई और 31 जुलाई 2025 को विशेष पोक्सो न्यायाधीश द्वितीय श्रीमती संगीता चौधरी ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया—

सुजीत व सोनू को धारा 120बी में आजीवन कारावास व ₹10,000 जुर्माना, न देने पर 2 वर्ष का अतिरिक्त कारावास।

सचिन को धारा 302 और 120बी दोनों में दोहरी उम्रकैद और ₹10,000 जुर्माना।

विक्की को धारा 302 में आजीवन कारावास व ₹10,000 अर्थदंड।

इस फैसले के बाद गांव सलारपुर और आसपास के क्षेत्र में पुलिस की छवि और मजबूत हुई है। लोगों में चर्चा है कि देर से ही सही, न्याय मिला और गुनहगार सलाखों के पीछे पहुंचे। "ऑपरेशन कनविक्शन" की यह कार्रवाई मेरठ पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!