TRENDING TAGS :
Lucknow News: पत्नी की ईंट से कुचलकर हत्या फिर... पेड़ से फांसी लगाकर पति ने कर ली आत्महत्या! दर्दनाक घटना से दहला लखनऊ
Lucknow News: गांव में मातम पसरा है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह दो दिन में दो मौतों की वह कहानी है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।
Lucknow News
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के माल थाना क्षेत्र में बीते रविवार देर शाम एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना हुई थी। शराब के नशे में धुत एक पति ने अपनी पत्नी की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी थी। घटना के वक्त उनकी मासूम बेटियां घर के बाहर खेल रही थीं। पत्नी को मारने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। वहीं, सोमवार सुबह पत्नी की हत्या करने वाला आरोपी शव गांव के बाहर एक आम के पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। यह घटना न सिर्फ एक घरेलू कलह की भयावह परिणति है, बल्कि दो मासूम बच्चियों के जीवन में अंधकार भी छोड़ गई है। गांव में मातम पसरा है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह दो दिन में दो मौतों की वह कहानी है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है।
ईंट से पत्नी की हत्या, मासूम बच्चियों के सामने पिता ने की बर्बरता
आपको बता दें कि माल थाना क्षेत्र के पकरा गांव में रविवार 25 वर्षीय सीमा की उसके ही पति रवि ने हत्या कर दी। पड़ोसियों ने बताया कि घर में तेज म्यूजिक बज रहा था। सीमा की चार साल की बेटी पलक जब अंदर आई तो मां को खून से लथपथ पड़ा पाया। उसकी चीख पर मोहल्ले के लोग दौड़े और अंदर का दृश्य देखकर सन्न रह गए। इलाके के रहने वाले लोगों ने बताया कि सीमा के सिर को बुरी तरह ईंट से कुचला गया था।
शराब की लत ने उजाड़ा पूरा घर
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी रवि चंडीगढ़ में सास-ससुर के साथ मजदूरी करता था और 24 जुलाई को ही गांव लौटा था। ग्रामीणों के अनुसार वह लंबे समय से शराब का आदी था, जिसके चलते पत्नी से रोजाना झगड़े होते थे। इसी लत के चलते रविवार को भी पति पत्नी के बीच विवाद हुआ और तनाव बढ़ने के बाद रवि ने सीमा की हत्या कर दी। उसके इस कदम से पूरा गांव सहम गया।
हत्या के बाद खुदकुशी, आम के पेड़ पर लटका मिला शव
घटना के बाद रवि फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक आम के पेड़ पर उसका शव लटकता देखा। मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। आत्महत्या की पुष्टि हुई है लेकिन पुलिस अन्य एंगल से भी जांच कर रही है।
दो बच्चियों के सिर से उठा मां-बाप का साया
इस दोहरे कांड में सबसे बड़ा नुकसान दो मासूम बच्चियों—चार साल की पलक और आठ साल की पायल—को हुआ है। एक दिन मां की हत्या और दूसरे दिन पिता की खुदकुशी ने उनका जीवन बिखेर दिया। पलक ने अपनी मां को अंतिम सांसें लेते देखा, जो उसकी मासूम आंखों से कभी मिट नहीं पाएगा।
पुलिस जुटा रही साक्ष्य, खंगाली जा रही कॉल डिटेल
माल थाना प्रभारी नवाब अहमद ने बताया कि हत्या और आत्महत्या दोनों की फॉरेंसिक जांच कराई गई है। घटना स्थल से अहम सुराग जुटाए गए हैं। मोबाइल कॉल डिटेल्स और लोगों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी तक की जांच में यह मामला घरेलू कलह और शराब की लत से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!