TRENDING TAGS :
Lucknow News: पत्नी ने ससुराल लौटने से किया इनकार... पति ने पेड़ पर फांसी लगाने का किया प्रयास! लखनऊ पुलिस ने बचाई जान
Lucknow News: लखनऊ के निगोहां क्षेत्र में पत्नी के साथ हुए झगड़े और उसके घर लौटने से इनकार के बाद युवक ने पेड़ पर फांसी लगाने की कोशिश की। समय रहते पहुंची पुलिस ने उसकी जान बचाई। पत्नी ने पति पर नशे में मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Husband Tries to Hang Himself After Wife Refuses to Return in Lucknow Nigohan
Lucknow News: लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र में रिश्तों की खामोशी उस हद तक गहराई तक उतर गई कि एक पति ने पत्नी के इनकार से टूटकर खुदकुशी का प्रयास कर डाला। दाम्पत्य में विवाद इस हद तक बढ़ा कि पत्नी अपने ससुराल लौटने को तैयार नहीं हुई और गुस्से में आकर युवक ने गांव के बाहर पेड़ पर फांसी लगाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीणों की सजगता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उसकी जान बच गई। पत्नी ने पति पर नशे में मारपीट का आरोप लगाया है, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। यह घटना सिर्फ एक पारिवारिक तनाव की नहीं, बल्कि समाज में बढ़ती मानसिक अस्थिरता की भी एक चेतावनी है।
पत्नी से हुआ झगड़ा, मायके से लौटने से किया इनकार
निगोहां थाना क्षेत्र के दाऊदनगर के रहने वाला नितिन कुमार गुरुवार को अपनी पत्नी प्रीति को मनाने के लिए गौसनगर स्थित ससुराल गया था। दोनों के बीच पहले से विवाद चल रहा था और नितिन चाहता था कि पत्नी घर लौट आए। लेकिन ससुराल में हुई आपसी कहासुनी के बाद प्रीति ने पति के साथ वापस जाने से मना कर दिया। इस इनकार से नितिन भावनात्मक रूप से टूट गया और वहां से गुस्से और दर्द में अकेला निकल गया।
पेड़ पर फांसी लगाने की कोशिश, पुलिस ने बचाई जान
पत्नी के इनकार से बौखलाए नितिन ने जुट की रस्सी बनाई और गांव के बाहर कंजी के पेड़ पर फांसी लगाने चला गया। कुछ ग्रामीणों ने उसे रस्सी के साथ पेड़ पर चढ़ते हुए देख लिया और बिना समय गंवाए निगोहां थाने को सूचना दी। इसी दौरान पत्नी प्रीति ने भी डायल 112 पर कॉल कर मदद मांगी। मौके पर पहुंचे दारोगा आनंद प्रताप, राजेश कुमार दीक्षित, सिपाही विपिन कुमार व राजकरन ने फुर्ती दिखाते हुए नितिन को फंदे से नीचे उतारा और थाने ले जाकर काउंसलिंग कराई।
पत्नी ने लगाया मारपीट का आरोप, जांच शुरू
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रीति ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को नितिन ने शराब के नशे में उसकी पिटाई की थी, जिससे वह नाराज होकर मायके चली गई थी। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने कहा कि महिला की शिकायत पर जांच की जा रही है और यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!