Lucknow News: पत्नी के गले पर रखा चाकू, लिखवाया- 'मेरे जीजा से अवैध संबंध हैं', दहेज की मांग न पूरी होने पर हैवानियत पर उतरा पति और ससुराल

Lucknow News: लखनऊ में डॉक्टर बहू को दहेज के लिए बर्बरता का सामना करना पड़ा। पति ने गले पर चाकू रखकर जबरन लिखवाया कि उसके जीजा से अवैध संबंध हैं। दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुरालवालों ने मारपीट की। पुलिस ने पति सहित पांच पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

Hemendra Tripathi
Published on: 19 July 2025 6:19 PM IST
Lucknow news
X

Lucknow Police Madiyaon Husband Holds Knife to Wife Neck Forces Her to Write Fake Affair Note Over Dowry Demand

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में दहेज उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। तेजी से सामने आ रही शिकायतों के बीच लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र से दहेज उत्पीड़न से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां शादी के बाद जब डॉक्टर बहू पूजा वर्मा ने 5 लाख रुपये की दहेज मांग पूरी करने से इनकार किया तो पति और ससुरालियों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि चरित्रहनन की साजिश रच डाली। आरोप है कि पति ने चाकू गले पर रखकर धमकाया और जबरन एक सादे कागज पर लिखवाया कि उसका अपने जीजा से अवैध संबंध है। पीड़िता ने हिम्मत दिखाते हुए शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने पति, ससुर, सास और ननद समेत 5 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

शादी में खर्च हुए 30 लाख, फिर भी 5 लाख की रखी गई अतिरिक्त मांग

लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता पूजा वर्मा ने बताया कि उनका विवाह साल 2023 में 11 मई को संजीव वर्मा उर्फ अनूप वर्मा से हुआ था। शादी में भाईयों ने उपहार के तौर पर Hyundai AURA कार, सोने के जेवर, टीवी, एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, फर्नीचर और करीब 30 लाख रुपये खर्च किए थे। बावजूद इसके, ससुराल वालों का व्यवहार शादी के कुछ दिनों में ही बदल गया। शादी के डेढ़ साल के भीतर ही कम दहेज लाने का ताना मिलने लगा और 5 लाख रुपए की अतिरिक्त मांग रखी गई।

गले पर चाकू रखकर लिखवाया- 'जीजा से मेरा अवैध संबंध है'

पीड़िता की ओर से थाने में दी गयी तहरीर के अनुसार, जब पूजा ने पैसों की मांग पूरी करने से इनकार किया तो पति संजीव वर्मा, ससुर अशोक कुमार, सास रतना वर्मा और ननद शिवानी वर्मा ने मिलकर पहले गाली-गलौज और मारपीट की। आरोप है कि पति ने गले पर चाकू रखकर जबरन एक सादे पेपर पर यह लिखवाया कि पूजा के अपने जीजा से अवैध संबंध हैं। यह घटना मानसिक और शारीरिक शोषण की सारी सीमाएं लांघती नजर आती है। पीड़िता ने किसी तरह अपने मायके संपर्क कर खुद को ससुराल से बाहर निकलवाया।

सुलह की कोशिश भी हुई नाकाम, शिकायत पर दर्ज हुई FIR

बताया जाता है कि पूजा के परिवारवालों ने मामले को शांत करने की कोशिश की लेकिन बीते 6 अप्रैल को जब पूजा का भाई फिर ससुराल गया तो वहां बात करने की बजाय गालियां दी गईं और संबंध खत्म कर लेने की बात कही गई। इसके बाद 7 अप्रैल को जनसुनवाई में तहरीर देकर मुकदमे की मांग की गई। मामले में मड़ियांव पुलिस ने धारा 85, 115(2), 352, 351(2) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 व 4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित पूजा वर्मा ने अपनी तहरीर में न्याय की गुहार लगाई है और मांग की है कि उसे व उसके परिवार को ससुराल पक्ष से खतरा है। अतः उसे सुरक्षा प्रदान की जाए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

1 / 9
Your Score0/ 9
Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!