TRENDING TAGS :
50 लाख दो, नहीं तो तलाक और तेजाब! डॉक्टर बहू को दहेज के लिए घर से निकाला, लखनऊ में पति समेत 5 पर दर्ज हुई FIR
Lucknow News: लखनऊ में डॉक्टर बहू से नर्सिंग होम खोलने के लिए 50 लाख रुपये दहेज की मांग की गई। मना करने पर मारपीट कर घर से निकाला गया और तलाक न देने पर तेजाब से जलाने की धमकी दी गई। पुलिस ने पति समेत 5 पर केस दर्ज किया है।
Doctor Bride Thrown Out Over 50 Lakh Dowry Demand Threatened with Acid Attack in Lucknow
शादी के बाद बदला ससुराल का रवैया
डॉ. सुष्मिता यादव ने बताया कि 23 नवंबर 2023 को उनकी शादी साहिबाबाद निवासी डॉ. पंकज सिंह से बड़े धूमधाम से हुई थी। शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन शादी के दो महीने बाद ही ससुराल वालों का बर्ताव बदल गया। जब सुष्मिता मायके जाने लगीं, तो उनकी सास ऊषा और पति पंकज ने उनके सारे जेवरात रख लिए। ससुराल लौटने पर परिवार ने नर्सिंग होम खोलने के लिए 50 लाख रुपये की मांग रख दी। असमर्थता जताने पर उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
मारपीट कर निकाला, फिर तलाक का दबाव
सुष्मिता का आरोप है कि जब उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया, तो सास ऊषा, पति पंकज, ससुर धर्मराज, देवर प्रशांत और देवरानी भूमिका ने मिलकर उनके साथ लगातार मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी। प्रताड़ना से तंग आकर वे मायके लौट गईं। कुछ समय बाद उन्हें सोनीपत मेडिकल कॉलेज में दोबारा नौकरी मिल गई। लेकिन यहां भी उनका पीछा नहीं छोड़ा गया। पति और देवरानी वहां आकर तलाक के कागजों पर दस्तखत करने का दबाव बनाने लगे।
तेजाब से जलाने की धमकी, नौकरी छोड़ी
डॉ. सुष्मिता का दावा है कि जब उन्होंने तलाक के लिए मना किया तो उन्हें तेजाब से जलाने और जान से मारने की धमकी दी गई। डर के कारण उन्होंने जनवरी 2025 में अपनी नौकरी छोड़ दी और लखनऊ में आकर रहने लगीं। पीड़िता ने आखिरकार साहस जुटाकर गोमतीनगर थाने में पूरे घटनाक्रम की शिकायत की।
पुलिस ने किया केस दर्ज, जांच शुरू
इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक, पीड़िता की तहरीर पर पति डॉ. पंकज सिंह, सास ऊषा, ससुर धर्मराज, देवर प्रशांत और देवरानी भूमिका के खिलाफ IPC की धारा 498A (दहेज उत्पीड़न), 323 (मारपीट), 506 (धमकी) सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!