×

Lucknow News: 'थूक जिहाज' करने वाला आरोपी दूधिया हुआ गिरफ्तार! लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में थूक मिलाकर दिया था दूध

Lucknow News: लखनऊ के गोमतीनगर में थूक मिलाकर दूध देने वाले दूधिया को चंद घंटों में लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Hemendra Tripathi
Published on: 5 July 2025 9:37 PM IST
Lucknow News
X

milkman accused of spit jihaj has been arrested He had mixed spit milk

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में शनिवार को थूक जिहाद से जुड़ा एक मामला सामने आया था, जहां गोमतीनगर के विनयखंड के रहने वाले लव शुक्ला के घर में दूध देने वाला दूधिया अपनी पहचान छिपाकर दूध दे रहा था। वहीं, शनिवार को लव शुक्ला के घर में दूध देने के दौरान घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी ओर से दूध में थूक मिलाने की हरकत कैद हो गई थी। इस घटना के सामने आने के बाद लव शुक्ला ने हिंदू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं के साथ गोमती नगर थाने पर पहुंचकर तहरीर देते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी। वहीं, गोमती नगर थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चंद घंटे में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने बताया कि आरोपी की पहचान चिनहट थाना क्षेत्र के रहने वाले मो. शरीफ उर्फ पप्पू के रूप में हुई है।

घर के गेट पर खड़े होकर थूक मिला रहा था दूधिया, CCTV में कैद हुई थी हरकत

विनय खण्ड के रहने वाले लव शुक्ला ने बताया कि शनिवार यानी कि आज सुबह करीब सवा 11 बजे घर पर दूध देने वाला पप्पू नाम का व्यक्ति दूध लेकर दरवाजे पर आया। इस दौरान वे घर के दरवाजे पर लगा सीसीटीवी कैमरे की लाइव फुटेज टीवी पर देख रहे थे। कुछ देर में उनकी नजर गई तो उन्होंने देखा कि पप्पू जिस कैन में दूध लेकर आया था, उस कैन में थूक रहा है। यह नजारा देखकर पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन फानन में वह भाग कर दरवाजे तक पहुंचे लेकिन तब तक पप्पू दूध देकर जा चुका था। इसके बाद उन्होंने इस मामले की जानकारी हिंदू संगठन से जुड़े लोगों को दी।

सिर्फ एक घर में नहीं बल्कि मोहल्ले के दर्जनों घरों में दूध देता है शरीफ उर्फ पप्पू

पीड़ित लव शुक्ला ने बताया कि घर पर दूध देने वाले पप्पू के बारे में जब जानकारी की गई तो पता चला कि वह मोहल्ले में सिर्फ उनके यहां नहीं बल्कि इलाके के दर्जनों घरों में दूध देता है। अधिकतर परिवार अपने घर के छोटे-छोटे बच्चों के लिए दूध लेते हैं। दूध देने वाले पप्पू का असली नाम मो० शरीफ है। उन्होंने कहा कि शरीफ उर्फ पप्पू की ओर से की गई थूक जिहाद की ये हरकत अनेकों परिवारों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। ऐसे में पुलिस की ओर से उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Hemendra Tripathi

Hemendra Tripathi

Lucknow Reporter

Next Story