TRENDING TAGS :
Meerut News: कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासनिक महायात्रा शुरू, डीएम-एसएसपी ने खुद संभाला मोर्चा, किया गंगनहर पटरी का पैदल निरीक्षण
Meerut News: सावन आते ही मेरठ प्रशासन कांवड़ यात्रा को लेकर पूरी तरह हरकत में आ चुका है। इस बार यात्रा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी — यही संदेश देने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. वी. के. सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विपिन ताड़ा ने खुद गंगनहर पटरी पर उतरकर स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया।
Meerut News: सावन आते ही मेरठ प्रशासन कांवड़ यात्रा को लेकर पूरी तरह हरकत में आ चुका है। इस बार यात्रा में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी — यही संदेश देने के लिए गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. वी. के. सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विपिन ताड़ा ने खुद गंगनहर पटरी पर उतरकर स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया। भोले की झाल से लेकर नानू का पुल तक, अधिकारी दल ने एक-एक मोर्चे पर नजर डाली। जानी, सिवालखास, पूठखास और भलसोना जैसे संवेदनशील बिंदुओं पर जाकर उन्होंने न केवल तैयारियों की हकीकत जानी, बल्कि मौके पर ही अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दे डाले।
“श्रद्धालुओं को न कोई तकलीफ हो और न कोई खतरा—यह हमारी पहली प्राथमिकता है,” जिलाधिकारी डॉ. सिंह ने निरीक्षण के दौरान दो टूक कहा। उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, बैरिकेडिंग, रोशनी, सड़क मरम्मत और शिविरों की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अफसरों को चेताया कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।एसएसपी विपिन ताड़ा ने सुरक्षा व्यवस्था पर खास जोर दिया। उन्होंने बताया कि इस बार हर संवेदनशील पॉइंट पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती, CCTV निगरानी और ड्रोन से रियल टाइम मॉनिटरिंग की व्यवस्था रहेगी। “श्रद्धा के साथ सुरक्षा—यही हमारी रणनीति है,” उन्होंने कहा।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, प्रभागीय वन अधिकारी राजेश कुमार और एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।प्रशासन की यह सक्रियता यह संकेत दे रही है कि इस बार कांवड़ यात्रा सिर्फ श्रद्धा की नहीं, बल्कि व्यवस्था, अनुशासन और सुरक्षा की मिसाल भी बनने जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!