TRENDING TAGS :
Meerut News: ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला: सोशल मीडिया की दोस्ती पर मां और भाई ने कर दी बेटी की हत्या, सिर काटकर रजवाहे में फेंका शव
Meerut News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित 6 टीमों ने फोरेंसिक, सर्विलांस और गोपनीय सूत्रों के जरिए महज कुछ घंटों में हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। मृतका की पहचान आस्था उर्फ तनिष्का (17 वर्ष), निवासी दादरी, थाना दौराला के रूप में हुई।
सोशल मीडिया की दोस्ती पर मां और भाई ने कर दी बेटी की हत्या (Photo- Newstrack)
Meerut News: मेरठ में एक सिर कटी लाश मिलने की गुत्थी ने तब सनसनीखेज मोड़ ले लिया जब पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि खुद मृतका की मां और भाई ने की थी। वजह बनी एक नाबालिग लड़की की सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती और उससे उपजा घर का गुस्सा। परतापुर थाना क्षेत्र में 5 जून को बहादुरपुर रजवाहे में एक युवती का सिर कटा शव बरामद हुआ था, जिसे सफेद चादर में लपेटकर फेंका गया था।
पुलिस को सूचना ग्राम प्रधान अमित कुमार ने दी थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गठित 6 टीमों ने फोरेंसिक, सर्विलांस और गोपनीय सूत्रों के जरिए महज कुछ घंटों में हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया। मृतका की पहचान आस्था उर्फ तनिष्का (17 वर्ष), निवासी दादरी, थाना दौराला के रूप में हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डां. विपिन ताडा ने शुक्रवार को मीडिया के समक्ष घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस जांच में सामने आया कि आठ महीने पहले आस्था की एक युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी और दोनों के बीच संबंध भी बन गए थे। जब यह बात घरवालों को पता चली तो मां राकेश देवी और नाबालिग भाई ने 4 जून को मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव का सिर काटा गया और परिजनों के अन्य सहयोगियों—मोनू उर्फ मंजीत, कमल सिंह और समर सिंह—की मदद से शव को चादर में लपेटकर रजवाहे में बहा दिया गया, जबकि सिर को कहीं और फेंक दिया गया।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर परतापुर तिराहे के पास से पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी गौरव फरार है। हत्या में प्रयुक्त दरांती (आला-ए-कत्ल) और शव ले जाने में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट डिजायर कार (नं. DL 1C AB 7295) भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक दलीप सिंह बिष्ट और उपनिरीक्षक मनीष शर्मा (प्रभारी स्वॉट टीम द्वितीय) सहित छह टीमें शामिल रहीं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge