TRENDING TAGS :
Meerut News: क्राउन प्लाजा फिर बना ‘गंदा धंधा’ का अड्डा! सील तोड़कर फिर चला रहा था देह व्यापार, मवाना पुलिस ने दबोचा वांछित गुलफाम
Meerut News: होटल क्राउन प्लाजा की सील तोड़कर दोबारा अनैतिक धंधा चलाने वालों पर आखिरकार कानून का डंडा फिर चला है।
Molestation bussiness start again Crown Plaza Mawana police arrested wanted Gulfam (social media)
Meerut News: होटल क्राउन प्लाजा की सील तोड़कर दोबारा अनैतिक धंधा चलाने वालों पर आखिरकार कानून का डंडा फिर चला है। थाना मवाना पुलिस ने शुक्रवार को इस चर्चित मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी गुलफाम पुत्र जखीराुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले होटल के मालिक मुकेश कामिल, संचालक राजू सैनी और मैनेजर शाहिद पहले ही जेल की हवा खा चुके हैं।
क्या है पूरा मामला?
मामला 16 मार्च 2025 की रात का है जब राष्ट्रीय हिन्दू संघर्ष समिति के पदाधिकारियों रजनीश रोहिला और सतीश भारद्वाज ने पुलिस को सूचना दी कि हस्तिनापुर रोड स्थित नहर पटरी पर बने होटल क्राउन प्लाजा ओयों, जो पहले ही अनैतिक गतिविधियों के चलते सील किया जा चुका थ। का ताला तोड़कर दोबारा गंदा धंधा शुरू कर दिया गया है।
पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो एक महिला होटल के कमरे में पाई गई। महिला ने बताया कि होटल मालिक और उसका स्टाफ पैसों के लिए देह व्यापार कराते हैं। इस खुलासे के बाद थाना मवाना में BNS और अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
तीन गए पहले, अब चौथा भी सलाखों के पीछे
पहले ही दिन मुकेश, राजू और शाहिद को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था, लेकिन गुलफाम फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर मवाना पुलिस ने आज उसे दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी
नाम: गुलफाम पुत्र जखीराुद्दीन
पता: ग्राम सिकेड़ा, थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर
उम्र: 22 वर्ष
कार्रवाई करने वाली टीम
- विशाल कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक
- यू.एस. अनुराग सिंह
- यू.एस. सौरभ सिंह रावत
- हेड कांस्टेबल ओमकार, क्षेत्राधिकारी कार्यालय, मवाना
कहते हैं जानकार
पुलिस की तगड़ी कार्रवाई से साफ हो गया है कि मेरठ ज़िले में अनैतिक गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मवाना पुलिस की तत्परता को लेकर स्थानीय लोगों ने सराहना की है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge