TRENDING TAGS :
Meerut News: मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत की पगड़ी गिरी तो मचा सियासी बवाल, भाकियू ने दी चेतावनी- अब चुप नहीं बैठेंगे
Meerut News: भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी खुद मोर्चा संभालते हुए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुजफ्फरनगर रवाना हो गए। उन्होंने कहा, "ये अपमान सिर्फ टिकैत जी का नहीं, पूरे किसान समाज का है। अब हम चुप नहीं बैठेंगे।"
मुजफ्फरनगर में राकेश टिकैत की पगड़ी गिरी तो मचा सियासी बवाल (photo: social media )
Meerut News: किसान नेता राकेश टिकैत को लेकर मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को बड़ा हंगामा खड़ा हो गया। जन आक्रोश रैली के दौरान कुछ लोगों ने विरोध करते हुए टिकैत के खिलाफ नारेबाजी की, भीड़ में धक्का-मुक्की हुई और उनकी पगड़ी गिर गई। बस फिर क्या था—मुजफ्फरनगर समेत समूचे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाकियू भड़क गई और इसे "हमले की साजिश" बताते हुए आंदोलन की चेतावनी दे डाली।
भाकियू मैदान में उतरी, जिलाध्यक्ष ने संभाली कमान
मेरठ में घटना की खबर मिलते ही भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी खुद मोर्चा संभालते हुए एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुजफ्फरनगर रवाना हो गए। उन्होंने कहा, "ये अपमान सिर्फ टिकैत जी का नहीं, पूरे किसान समाज का है। अब हम चुप नहीं बैठेंगे।"
भाकियू ने ऐलान किया है कि जल्द ही मुजफ्फरनगर में कार्यकारिणी बैठक होगी, जिसमें संगठन अपनी आगे की रणनीति तय करेगा। साथ ही कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील भी की गई है।
प्रशासन बोला – "हमला नहीं, सिर्फ धक्कामुक्की थी"
इस बीच, प्रशासन ने मामले को शांत करने की कोशिश की है। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने साफ किया कि,
“हां, वहां कुछ लोगों ने हूटिंग की और हल्की धक्कामुक्की हुई। टिकैत जी की पगड़ी गिरना कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, लेकिन किसी तरह का हमला नहीं हुआ। मौके पर पुलिस बल तैनात था और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।”
पुलिस की चेतावनी – अफवाह फैलाई तो होगी सख्त कार्रवाई
प्रशासन ने आम जनता से अफवाहों से दूर रहने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट न करने की अपील की है। साथ ही चेताया है कि अगर कोई शांति भंग करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सवाल बड़ा है:
क्या यह सिर्फ विरोध था या सच में कोई साजिश?
क्या भाकियू अब बड़ा आंदोलन छेड़ेगी?
और सबसे बड़ा—क्या किसान राजनीति में फिर कोई तूफान आने वाला है?
जवाब जल्द मिलेंगे... इंतज़ार कीजिए।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge