Mirzapur News: अस्पताल में बीमार मां को लेकर पहुंचे बेटे से डॉक्टरों ने की मारपीट, मोबाइल भी छीना

Mirzapur News: बीमार मां को इलाज के लिए लाए बेटे से मेडिकल स्टाफ ने मारपीट की और मोबाइल छीना, पीड़ित ने जिलाधिकारी से की दोषियों पर कार्रवाई की मांग।

Brijendra Dubey
Published on: 20 Sept 2025 6:15 PM IST
Doctors beat son, throw away mobile
X

अस्पताल में बीमार मां को लेकर पहुंचे बेटे से डॉक्टरों ने की मारपीट, मोबाइल भी छीना (Photo- Newstrack)

Mirzapur News: मिर्जापुर जिला मुख्यालय के मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में मरीज के परिजनों से मारपीट का गंभीर आरोप लगा है। विंध्याचल थाना क्षेत्र के दूधनाथ तिराहा निवासी नन्हे कुमार गौतम ने आरोप लगाया कि बीती रात अपनी बीमार मां को बहन के साथ लेकर पहुँचे तो इलाज कराने के बजाय उनके साथ मारपीट की गई और मोबाइल फोन छीन लिया गया।

जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के मिर्जापुर जनपद में नन्हे कुमार का कहना है कि रात करीब 11 बजे वह अपनी मां को लेकर अस्पताल पहुँचे थे। यहां मौजूद स्टाफ ने उन्हें बाहर से दवा लाने को कहा। जब उन्होंने सरकारी अस्पताल में मुफ्त दवा देने की बात कही, तो स्टाफ भड़क उठा और मरीज को लेकर बाहर जाने को कह दिया।स्थिति बिगड़ने पर नन्हे ने अस्पताल में वीडियो बनाना शुरू किया। इसी बीच मौजूद मेडिकल स्टाफ ने उनके साथ मारपीट करते हुए मोबाइल छीन लिया।

सूचना पर पहुंची 112 पुलिस भी मोबाइल वापस दिलाने में नाकाम रही। मजबूरी में नन्हे कुमार अपनी मां को बिना इलाज घर ले गए। पीड़ित का कहना है कि बीमार मां इलाज के बजाय बेटे के साथ हुई मारपीट देखकर सिसक उठीं। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

कुछ दिन पूर्व इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरो ने पत्रकार के साथ में बदसुलूकी और गाली गलौज किया था। इन्हीं डॉक्टरो ने 2 साल पहले सेना के जवान के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था।लेकिन आज तक इमरेंसी में 15 साल से तैनात दबंग डॉक्टर के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!