Mirzapur News: शिक्षा विभाग में नौकरी के नाम पर ठगी, दो गिरफ्तार

Mirzapur News: गिरफ्तार आरोपियों का गिरोह की योजना एक करोड़ तक ठगी का था ।

Brijendra Dubey
Published on: 26 Aug 2025 8:30 PM IST (Updated on: 26 Aug 2025 8:31 PM IST)
Fraud in the name of job in education department
X

शिक्षा विभाग में नौकरी के नाम पर ठगी, दो गिरफ्तार (Photo- Newstrack)

Mirzapur News: मिर्जापुर : शिक्षा विभाग में निकली भर्ती के नाम पर ठगने वाले गिरोह का पुलिस ने किया भंडा फोड़, दो ठाकुरों को गिरफ्तार कर डेढ़ लाख नगर किया बरामद एचपी सिटी ने खुलासा करते हुए बताया कि यह शातिर शिक्षा विभाग निकले संविदा कर्मियों की भर्ती का फायदा उठाकर कर्मयोगी पोर्टल से अभ्यर्थियों की लिस्ट से भर्ती की फर्जी सूची तैयार कर ठगी कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों का गिरोह की योजना एक करोड़ तक ठगी का था ।

जानिए क्या है पूरा मामला

मिर्जापुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, शिक्षा विभाग में निकले विभिन्न संविदा कर्मियों की भर्ती की आड़ में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से लाखों रुपए वसूलने की योजना बनाए थे । कटरा कोतवाली पुलिस को एक महिला अभ्यर्थी के द्वारा यह सूचना दी गई कि कुछ लोगों द्वारा उनसे मोबाइल पर कॉल कर उनका चयन शिक्षा विभाग में होने की सूचना देकर रुपए की मांग की गई है। इस सूचना पर पुलिस ने दो शातिरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अभ्यर्थियों से ठगे गए डेढ़ लाख रुपये बरामद किया है।

एसपी सिटी ने पत्रकार वार्ता का खुलासा करते हुए बताया कि एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है जो शिक्षा विभाग में संविदा पर निकले 139 पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का डाटा कर्मयोगी पोर्टल से प्राप्त कर उसकी एक सूची तैयार किया । गिरोह के सदस्यों ने उसे सूची को चयनित सूची बताते हुए अभ्यर्थियों से संपर्क कर रुपए की डिमांड करने लगे ।

कुछ अभ्यर्थियों से उन्होंने रुपए भी प्राप्त किया, एक अभ्यर्थी द्वारा जब इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ठगी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया । बताया कि इस गिरोह का मुख्य आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है । इस गिरोह की योजना सभी अभ्यर्थियों से 60- 60 हजार रुपए वसूलने की थी । गिरोह ने योजना बनाई थी कि कुल एक करोड़ रूपया तक फर्जी सूची के माध्यम से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से वसूली जाएगी -

Bite 1- नितेश सिंह, एसपी सिटी

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!