TRENDING TAGS :
Mirzapur News: मां दुर्गा पर गलत टिप्पणी, बिरहा गायिका सरोज सरगम गिरफ्तार
Mirzapur News: नवरात्रि में धार्मिक विद्वेष फैलाने के आरोप में सरोज सरगम सहित 6 गिरफ्तार किये गए
Mirzapur Birha Gaika giraftar ( image from Social Media)
Mirzapur News: पीडीए का प्रचार करने वाली बिरहा गायिका सरोज सरगम सहित 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि बिरहा गायिका सरोज सरगम मां दुर्गा के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग कर सामाजिक सौहार्द का प्रयास कर रही थीं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि शारदीय नवरात्रि में हिंदू धर्मावलंबियों की आस्था को चोट पहुंचाते हुए सामाजिक और धार्मिक विद्वेष फैलाने का कुत्सित प्रयास करते हुए यूट्यूब पर वीडियो अपलोड की गई थी। सरोज के पति सहित 6 सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है ।
पिछले तीन वर्षों से पीडीए का प्रचार करने वाली सरोज सरगम राजवीर यादव द्वारा संपादित किताब "बहुजन नायक महिषासुर"से प्रेरित होकर अश्लील वीडियो को सोशल प्लेटफॉर्म पर कर रही थी शेयर। इस कुत्सित कार्य के लिए उसे धन भी दिया गया था। कुल 8 लोगों के खिलाफ मड़िहान थाने में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेजा जा रहा है। किताब के संपादक राजवीर सिंह यादव इस पूरी घटनाक्रम का थिंक टैंक और मास्टरमाइंड है, राजवीर सहित दो अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।
क्या है पूरा मामला
मां दुर्गा के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर अभद्र अश्लील टिप्पणी गाने के रूप में अपलोड करने वाली बिरहा गायिका सरोज सरगम को उसके पति सहित 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मड़िहान थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव निवासी सरोज सरगम अपने पति राम मिलन बिंद, निवासी थाना हंडिया, प्रयागराज के साथ मिलकर हिंदू धर्मावलंबियों की आस्था को चोट पहुंचाते हुए शारदीय नवरात्र के अवसर पर सामाजिक एवं धार्मिक विद्वेष फैलाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा था । सरोज सरगम के द्वारा हिंदू देवी के खिलाफ फैलाई जा रही अश्लील बिरहा गाने को संज्ञान में लेते हुए पुलिस द्वारा मामले के तह में जाकर छानबीन में 8 लोगों को शामिल पाया है ।
सरोज सरगम के गाने को प्रोड्यूस और वीडियो बनाने का कार्य पति राम मिलन सहित 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि पिछले तीन वर्षों से पीडीए के लिए प्रचार करने वाली बिरहा गायिका सरोज सरगम राजवीर सिंह यादव द्वारा संपादित किताब "बहुजन नायक महिषासुर" से प्रभावित थी और कुछ दिनों पहले इसने ईसाई धर्म को स्वीकार कर लिया था । इस कुत्सित कार्य के लिए उसे धन भी दिया गया था । सरोज सरगम के द्वारा किए जा रहे हैं इस कुत्सित प्रयास को देखते हुए कुल आठ लोगों के खिलाफ मड़िहान थाने में संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है थाना कोतवाली शहर में कल एक अन्य मुकदमा भी दर्ज किया गया है । बीते 23 सितंबर को सरोज और उसके पति द्वारा गढ़वा गांव में पिछले कई वर्षों वन विभाग की 15 बीघा भूमि को कब्जा कर खेती कराया जा रहा था उसे भी मुक्त कराया गया है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिस किताब से प्रेरित होना पाया गया है उसका संपादक राजवीर सिंह यादव और एक अन्य अभी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है जल्द ही उनको भी गिरफ्तार किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!