Mirzapur News: नंद गोपाल नंदी बोले," "जिन 41 विद्यालयों में NCRT की किताबें नहीं चलाई जा रही, विद्यालयों में मानक से शिक्षक नहीं है" उनके खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई

Mirzapur News: मिर्जापुर में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी, विधायक शुचिस्मिता मौर्य, सोहन लाल श्रीमाली, रिंकी कोल, नगर पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

Brijendra Dubey
Published on: 26 May 2025 2:47 PM IST
Mirzapur News: नंद गोपाल नंदी बोले, जिन 41 विद्यालयों में NCRT की किताबें नहीं चलाई जा रही, विद्यालयों में मानक से शिक्षक नहीं है उनके खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई
X

Mirzapur News

Mirzapur News: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष के द्वारा दिए गए बयान लोगों के मन को आहत कर रहे हैं । देश की तरक्की चाहने वालों ने तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता सौंपी है, जो देश के 140 करोड़ लोगों की चिंता करते हैं। उनकी एक ही मंशा रहती है कि भारत देश नंबर वन बने। यह विचार विकास भवन सभागार में आयोजित बेसिक शिक्षा विभाग के लोकार्पण, शिलान्यास व वितरण कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी व्यक्त किया।

यूपी के मिर्जापुर में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी, विधायक शुचिस्मिता मौर्य, सोहन लाल श्रीमाली, रिंकी कोल, नगर पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। नंदी ने कहा कि बेसिक शिक्षा हमारे विकास की नींव हैं। इसे मजबूत करने के लिए बेसिक शिक्षा को मजबूत करना है। गांव में बदलाव दिख रहा है। हम सही करने की दिशा में काम कर रहे हैं। आपरेशन कायाकल्प के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों को बेहतर किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। इसलिए विद्यालयों में बच्चों को पौष्टिक आहार की व्यवस्था की गई है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष के आने वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा कि विश्व ने मोदी सरकार के नेतृत्व मे भारत की चमक और धमक महसूस किया है।

ऑपरेशन सिंदूर पर बोले मंत्री

ऑपरेशन सिंदूर ने यह सिद्ध कर दिया है कि भारत को छेड़ने वालों के घर में घुसकर मारने का काम करता है। विपक्ष के बयान लोगों के मन को आहत कर रहे है। देश की तरक्की चाहने वालों ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता सौंपी है । प्रधानमंत्री 140 करोड़ की चिंता करते हैं । सरकार का एक ही लक्ष्य है सबका साथ सबका विकास और भारत देश नंबर वन बने।

प्राइवेट विद्यालय मनमानी ढंग से फीस की वसूली कर रहे हैं जिसको लेकर पत्रकारों ने सवाल पूछा तो मंत्री ने कहा कि," कॉन्वेंट विद्यालय को भी सरकारी विद्यालय के तरह कार्य करना चाहिए, अगर ऐसा नहीं हो रहा है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे, जिन 41 विद्यालयों में एनसीईआरटी की किताबें नहीं चलाई जा रही है, उनके यहां सरकार के मानक से शिक्षक नहीं है। उनके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!