Mirzapur News: BSA ने बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर जांच के दिए आदेश, विश्व हिंदू महासभा ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

Mirzapur News: बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर मानक विहीन और बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं इसके बाद विश्व हिंदू महासभा के लोगों ने प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई है।

Brijendra Dubey
Published on: 6 May 2025 5:48 PM IST
X

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर में शिक्षा के नाम पर मासूम बच्चों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ व फर्जीवाड़ा की समस्या को लेकर विश्व हिंदू महासभा ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा। पत्रक में विद्यालयों के शोषण से बचाने की मांग और नियम विरुद्ध चल रहे विद्यालयों के खिलाफ कारवाई की मांग किया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर मानक विहीन और बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके बाद विश्व हिंदू महासभा के लोगों ने प्रदर्शन कर न्याय की गुहार लगाई है।

मानक के विपरीत चल रहे स्कूलों पर की कार्रवाई की मांग

विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश मंत्री विशाल मालवीय ने दोषी विद्यालयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं। जिलाधिकारी को बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता प्राप्त कर कई विद्यालय इंग्लिश मीडियम के नाम पर दोहन एवं शोषण कर रहे है। जिस पर जिलाधिकारी ने बीएसए को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। विश्व हिन्दू महासंघ प्रदेश मंत्री विशाल मालवीय ने शिक्षा के नाम पर किए जा रहे शोषण के खिलाफ सख्त कार्यवाही किए जाने को कहा।

अभिभावकों की जेब पर डाला जा रहा डाका

बताया कि आज भी किताब, कापी और ड्रेस के नाम पर अभिभावकों की जेब पर डाका डाला जा रहा है। इनके कृत्य और महंगी शिक्षा ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दिया है। मौलिक अधिकार के बावजुद शिक्षा आम आदमी से दूर होती जा रही हैं। सरकारी विद्यालयों को शिक्षा का गिरता स्तर चिंता का विषय बना हैं।

ट्यूशन कल्चर के चलते विद्यालय मात्र सार्टिफिकेट बांटने का केंद्र बनकर रह गए है। कहा था किसी भी स्तर पर बच्चों का शिक्षा की आड़ में हो रहे खिलवाड़ व फर्जीवाड़ा का संगठन हर स्तर से विरोध करेगी। अभिभावकों व जन मानस के साथ संगठन हमेशा खड़ा रहेगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story