अचानक पेड़ से होने लगी ‘धनवर्षा’, 500-500 रुपए के नोट देख फटी रह गयी लोगों की आंखे, Video वायरल

Prayagraj Viral News: तहसील में पेड़ पर बैठे एक बंदर अचानक 500-500 रुपए का नोट उड़ाने लगा। पेड़ से नोटों की बारिश देख वहां मौजूद लोग दंग रह गये।

Shishumanjali kharwar
Published on: 14 Oct 2025 11:02 AM IST
Prayagraj Viral News
X

Prayagraj Viral News

Prayagraj Viral News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में एक बंदर का अजीबोगरीब कारना सामने आया। यहां गंगानगर जोन के सोरांव तहसील में एक बंदर की हरकत ने लोगों को हैरान कर दिया। तहसील में पेड़ पर बैठे एक बंदर अचानक 500-500 रुपए का नोट उड़ाने लगा। पेड़ से नोटों की बारिश देख वहां मौजूद लोग दंग रह गये। देखते ही देखते वहां लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। नोटों को पेड़ से गिरते देख लोग बटोरने में जुट गये। बंदर के इस हैरान कर देने वाले कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

रजिस्ट्री कराने के लिए सोरांव तहसील पहुंचा था युवक

मिली जानकारी के अनुसार गंगानगर जोन के सोरांव तहसील के आजाद सभागार के सामने एक युवक ने अपनी मोटरसाइकिल खड़ी की थी। वह एक जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए सोरांव तहसील पहुंचा था। युवक ने मोटरसाइकिल की डिग्गी में एक झोले के अंदर में रुपयों की गड्ढी रखी थी। वह कुछ काम से मोटरसाइकिल के पास से थोड़ा दूर चला गया।

युवक के जरा देर के लिए ओझल होते हुए एक बंदर मोटरसाइकिल पर जा बैठा। उसने तुरंत डिग्गी से रुपयों से भरा झोला उठाया और भागने लगा। बंदर को झोला लेकर भागते देख युवक ने शोर मचाया। जब तक युवक वहां बंदर के पास पहुंचता वह झट से पीपल के पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ के नीचे मौजूद लोग बैग लौटाने के लिए शोर मचाते रहे और पत्थर भी मारे। लेकिन बंदर ने झोले को नीचे गिराने के बजाय अंदर रखे रुपए को निकाल लिया।

इसके बाद बंदर ने 500-500 रुपए के नोटों को बिखेर कर हवा में उड़ा दिया। पेड़ से नोटों को गिरते देख लोग उसे बटोरने में जुट गये। वहां मौजूद लोगों ने नोटों को इकट्ठा कर युवक को वापस कर दिया। जिसके बाद युवक ने राहत की सांस ली। युवक की थोड़ी सी लापरवाही ने उसे बड़े आर्थिक नुकसान में फंसा दिया था। हालांकि उसके पूरे रुपए मिल गये।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!