×

Moradabad News: मिट्टी के मकान में गुजर-बसर कर रहा है परिवार, 10 साल से नहीं मिला आवास योजना का लाभ

Moradabad News: उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है और उन्हें लाभ पहुँचाने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर सरकारी अधिकारियों की लापरवाही के कारण गरीब लोग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।

Sudhir Goyal
Published on: 5 July 2025 8:28 AM IST (Updated on: 5 July 2025 8:30 AM IST)
Moradabad News: मिट्टी के मकान में गुजर-बसर कर रहा है परिवार, 10 साल से नहीं मिला आवास योजना का लाभ
X

Moradabad News

Moradabad News: जनपद मुरादाबाद के मूंढापांडे क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरकड़ा खास में एक बार फिर ब्लॉक अधिकारियों और ग्राम प्रधान की लापरवाही का मामला सामने आया है। यहाँ के निवासी रज़ा पुत्र आबिद खां पिछले 10 वर्षों से अपनी पत्नी और तीन छोटी बच्चियों के साथ एक कच्चे मिट्टी के मकान में रहने को मजबूर हैं।बरसात के मौसम में इस परिवार को जान का खतरा बना रहता है। रज़ा का कहना है कि वह पिछले 10 वर्षों से ब्लॉक अधिकारियों से लेकर ग्राम प्रधान तक अपनी फरियाद लेकर गया, मगर उसे अब तक केवल झूठे आश्वासन ही मिले हैं।

रज़ा का कहना है कि वह आंखों की कमजोरी से भी पीड़ित है और पहले सिलाई का काम करके अपना गुजर-बसर करता था, लेकिन पिछले दो-तीन वर्षों से आंखों की रोशनी कम होने के कारण उसका कारोबार भी बंद हो गया है। घर में तीन मासूम बच्चियां हैं और अब कोई कमाने वाला नहीं बचा है।एक ओर जहां उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार गरीबों के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है और उन्हें लाभ पहुँचाने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर सरकारी अधिकारियों की लापरवाही के कारण गरीब लोग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।

अब सवाल उठता है कि इसमें लापरवाही सरकार की है या सरकार के अधिकारियों की? यह स्वयं में एक गंभीर प्रश्न है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले बरसात के मौसम में भी इसी क्षेत्र में एक कच्चे मकान की दीवार गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद अधिकारी आज भी कुंभकर्ण की नींद सोए हुए हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story