Moradabad News: जूता बना जंग का कारण! मंदिर में टोका तो दूल्हे ने कर दिया खूनी हमला

Moradabad News: मन्दिर में चप्पल पहन कर घुसने पर मंदिर के पुजारी भारत सिंह ने दूल्हे और उसके परिजनों को रोक दिया। इसी से बात से खफा होकर दूल्हे ने धारदार हथियार से हमला कर 5 लोगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया।

Sudhir Goyal
Published on: 4 May 2025 9:57 PM IST (Updated on: 4 May 2025 9:58 PM IST)
Moradabad News
X

groom was interrupted in temple he attacked priest 5 injured (Photo: Social Media)

Moradabad News: मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के उस वक्त सनसनी फैल गई जब मन्दिर में चप्पल पहन कर घुसने पर मंदिर के पुजारी भारत सिंह ने दूल्हे और उसके परिजनों को रोक दिया। इसी से बात से खफा होकर दूल्हे ने धारदार हथियार से हमला कर 5 लोगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया। मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र के गांव डिडोरा में आज एक बारात जानी थी, बारात की घुड़चढ़ी में दुल्हा चप्पल पहन कर मूर्ति के पास पहुंच गया, तो पुजारी ने रोका, जिससे विवाद हो गया और जमकर मार पीट हो गई।

ये था पूरा मामला

मझोला थाना क्षेत्र के दीदौरा गांव का है जहां पर शंकर पुत्र करन सिंह की आज बारात जानी थी। शादी का माहौल था और घुड़चढ़ी की तैयारी थी। जैसे ही दूल्हा मंदिर में पूजा करने पहुंचा, तो दूल्हे और कैमरामैन को मंदिर के पुजारी ने जूते उतारकर आने को कहा इसी से नाराज होकर दूल्हे शंकर और उसके भाई ने धारदार हथियार निकाला और मंदिर में मौजूद पुजारी और उसके परिवार पर हमला कर दिया।

हमले में 5 लोग घायल

इस हमले में मंदिर का पुजारी भारत सिंह,नरेश सिंह, जावित्री देवी,बाबा कुशल सिंह और जगवीर बुरी तरह से घायल हो गए। झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं. दूल्हे और कैमरामैन को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है। घायल बाबा कुशल सिंह शिवसेना के राज्य सचिव हैं। उन्होंने बताया कि आज गांव के ही शंकर पुत्र करन सिंह को बारात जानी थी। पिछले दो वर्षों से हमारे द्वारा चामुंडा मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। आज ये लोग पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचे थे। जो माता की मूर्ति के पास जूते और चप्पल पहनकर आ गए थे। जिनको ऐसा करने से मना किया गया। इसके बाद शंकर,सुनील और उसके परिजनों ने हमारे ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में 5 लोग घायल हुए हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story