Moradabad News: बिलारी क्षेत्र में ट्रक ने शिव भक्तों को मारी टक्कर, एक की इलाज के दौरान मौत

Moradabad News: थाना बिलारी क्षेत्र के गांव मलकुला रोड के निकट, शिवरात्रि की तेरस के अवसर पर गंगाजल चढ़ाकर लौट रहे बाइक सवार चार शिव भक्तों को एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

Sudhir Goyal
Published on: 24 July 2025 10:56 AM IST
Moradabad News: बिलारी क्षेत्र में ट्रक ने शिव भक्तों को मारी टक्कर, एक की इलाज के दौरान मौत
X

Moradabad Truck Accident News

Moradabad News: जनपद मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के गांव मलकुला रोड के निकट, शिवरात्रि की तेरस के अवसर पर गंगाजल चढ़ाकर लौट रहे बाइक सवार चार शिव भक्तों को एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक शिव भक्त की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात करीब 2 बजे एक और शिव भक्त ने दम तोड़ दिया।

बुधवार को शिव भक्त दीपांशु पुत्र वीरपाल, ओमवीर पुत्र बनवारी, कलमेंदर पुत्र तेजराम (सभी निवासी गांव रुस्तमपुर खास), और जितेन्द्र पुत्र रामप्रसाद (निवासी गांव ग्वालखेड़ा) गंगाजल लेकर गांव बेरनी स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने के बाद वापस लौट रहे थे। शाम करीब 7 बजे, जैसे ही वे गांव मलकुला के निकट पहुंचे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने एक शिव भक्त को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।जैसे ही हादसे की सूचना परिजनों को मिली, वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर दौड़ पड़े। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!