TRENDING TAGS :
Muradabad News: मुरादाबाद से भी है 'ऑपरेशन सिंदूर' की हीरो कर्नल सोफिया कुरैशी का गहरा नाता
Muradabad News: ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता की गाथा देश-विदेश के सामने रखने वाली जांबाज कर्नल सोफिया कुरैशी का मुरादाबाद शहर से भी गहरा संबंध रहा है।
Moradabad News: 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता की गाथा देश-विदेश के सामने रखने वाली जांबाज कर्नल सोफिया कुरैशी का मुरादाबाद शहर से भी गहरा संबंध रहा है। उनकी सगी बुआ हाजरा बेगम मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा क्षेत्र के इंदिरा चौक के निकट मोहल्ला मकबरे में रहती हैं।
कर्नल सोफिया की बुआ हाजरा बेगम ने बातचीत में बताया कि उनके तीन भाई थे और तीनों ही भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि सोफिया के पिता, सूबेदार मोहम्मद ताज कुरैशी, उनके सगे भाई थे। इस नाते कर्नल सोफिया उनकी सगी भतीजी हैं। हाजरा बेगम ने बताया कि कर्नल सोफिया का जन्म महाराष्ट्र के पुणे शहर में हुआ था।
हाजरा बेगम के बेटे और कर्नल सोफिया के फुफेरे भाई गालिब ने बताया कि उनकी अक्सर अपने मामा (सूबेदार मोहम्मद ताज कुरैशी) से फोन पर बातचीत होती रहती थी। इसके साथ ही, छुट्टियों में उनका मुरादाबाद स्थित घर पर लगातार आना-जाना लगा रहता था। गालिब मुरादाबाद में पीतल और शीशे के कारोबार से जुड़े हुए हैं। अपनी भतीजी की बहादुरी पर गर्व व्यक्त करते हुए हाजरा बेगम ने बताया कि सोफिया के पिता एक सूबेदार थे, जिसके कारण सोफिया का बचपन से ही सेना की वर्दी पहनने का सपना था। आखिरकार, वर्ष 1996-97 में सोफिया का यह सपना साकार हुआ और उनका भारतीय सेना में चयन हो गया।
हाजरा बेगम ने आगे कहा कि उनकी पोती सोफिया को बहुत मानती है। उन्होंने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि वह स्वयं ज्यादा पढ़-लिख नहीं पाईं, लेकिन वह अपनी पोती को अवश्य पढ़ाएंगी और अपनी भतीजी कर्नल सोफिया की तरह ही उसे भी काबिल बनाएंगी।
कर्नल सोफिया की प्रशंसा करते हुए हाजरा बेगम ने कहा कि उनकी भतीजी ने आज न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे कौम का नाम रोशन किया है। वह मुस्लिम बेटियों के लिए एक प्रेरणास्रोत और रोल मॉडल बनकर सामने आई हैं। उन्होंने बताया कि कर्नल सोफिया का बचपन का नाम सुफिया था और वह बचपन से ही अपने पिता की तरह सेना में जाना चाहती थीं। हाजरा बेगम ने गर्व से कहा कि कर्नल सोफिया आज की बेटियों के लिए एक मिसाल बन गई हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge