Moradabad News: पुलिस की वर्दी में गुंडों का रोल, बिजनौर देहात कोतवाल और विवेचक पर एक्शन की मांग

Moradabad News: प्रशांत राघव को वांछित बता कर विगत चार दिन से कोतवाली में बैठा रखा है। पुलिस न उसे छोड़ रही है और न ही उसका चालान कर रही हैं जबकि उपरोक्त एफआईआर में प्रशांत राघव नामजद भी नहीं हैं और सभी धाराएं जमानतीय हैं।

Sudhir Goyal
Published on: 5 May 2025 6:18 PM IST
Moradabad News
X

Moradabad News (Image From Social Media)

Moradabad News: डीआईजी मुरादाबाद से बिजनौर जिले के कोतवाली देहात के थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अतिपिछड़ा संघ के राष्टीय अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर दयाल तुरैहा ने पीड़ित परिवार के साथ मुलाकात की और कोतवाल देहात प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोलंकी व विवेचक मोहित मलिक को कोतवाली से हटाने की मांग की।

उन्होंने कहा कि पुलिस अपना कार्य छोड़ बदमाशों से हम साज हो गई है। तुरैहा ने बताया कि प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोलंकी व विवेचक मोहित मलिक पुलिस की वर्दी में गुंडों का रोल अदा कर रहे हैं। आरोप लगाया कि चार दिन से प्रशांत राघव को अवैध हिरासत में रखकर यातनाएं दी जा रही है।

राष्ट्रीय अतिपिछड़ा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.रामेश्वर दयाल तुरैहा के नेतृत्व में लोग डीआईजी मुरादाबाद के दफ्तर पहुंचे और ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि जनपद बिजनौर की कोतवाली देहात पुलिस ने मु.अ.स. 0078/2025 धारा 28, 106, 125(b) बीएनएस में प्रशांत राघव को वांछित बता कर विगत चार दिन से कोतवाली में बैठा रखा है। पुलिस न उसे छोड़ रही है और न ही उसका चालान कर रही हैं जबकि उपरोक्त एफआईआर में प्रशांत राघव नामजद भी नहीं हैं और सभी धाराएं जमानतीय हैं।

कार्रवाई की मांग

राष्ट्रीय अतिपिछड़ा महासंघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अवैध हिरासत में रखने वाले थाना प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र सोलंकी व विवेचक मोहित मलिक पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की। प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में डॉ.राजकुमार कश्यप, तिलकराज शर्मा, मंजू राठौर, आंचल कश्यप, आर.के.भारत सैनी, धर्मेंद्र कश्यप, विजय सेठ, महिपाल कश्यप, अंकित सिंह आदि मौजदू रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story