Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में जन आक्रोश रैली में किसान नेता राकेश टिकैत का विरोध, पगड़ी उछाली गई

Muzaffarnagar News: राकेश टिकैत ने कहा कि यह सब प्लान था कुछ पार्टियों का, अगर जनता इसके पीछे होती तो इस तरह का कोई विरोध नहीं करता, यह चाहते हैं कि किसान आंदोलन यहीं से कमजोर कर दिया जाए लेकिन किसान आंदोलन ना कमजोर होगा ना हम

Amit Kaliyan
Published on: 2 May 2025 9:32 PM IST
X

Muzaffarnagar News: पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना को लेकर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शुक्रवार को हिंदू संघर्ष समिति के तत्वाधान में सभी हिंदू संगठनों ने मिलकर एक जन आक्रोश रैली का आयोजन किया था। इस दौरान रैली में जहां 3:00 के बाद बाजार बंद कर बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था तो वही कार्यक्रम में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत को उस समय पब्लिक के विरोध का सामना करना पड़ा जब वह मंच से जनता को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान जबरदस्त विरोध के चलते राकेश टिकैत जब वहां से जाने लगे तो मंच से उतरने के बाद उनके साथ जमकर पब्लिक के द्वारा धक्का मुक्की की गई जिसमें राकेश टिकैत की पगड़ी भी सर से गिर गई थी। हालात को देखते हुए बामुश्किल राकेश टिकैत की सुरक्षा में लगे गार्ड और अन्य लोगों ने उन्हें वहां से सुरक्षित बाहर निकाला जिसके बाद वह अपने घर के लिए वापस लौट गए।

आपको बता दे कि इस आक्रोश रैली में बड़ी संख्या में युवा हाथों में लाठी डंडे लेकर पहुंचे थे कार्यक्रम के दौरान राकेश टिकैत का पब्लिक के द्वारा जो विरोध किया गया था इसके कारण का तो अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि यह सब प्लान था कुछ पार्टियों का उन्होंने कहा कि अगर जनता इसके पीछे होती तो इस तरह का कोई विरोध नहीं करता, यह चाहते हैं कि किसान आंदोलन यहीं से कमजोर कर दिया जाए लेकिन किसान आंदोलन ना कमजोर होगा ना हम कमजोर होंगे।

राकेश टिकैत ने कहा कि जन आक्रोश पूरे देश की है, ना कि किसी एक पार्टी का। गुस्सा सब में है, हम भी उसी में हैं। राकेश टिकैत ने यह भी कहा कि इसका जवाब हम देंगे जल्द ही मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टर मार्च निकालना पड़ेगा, जिन लोगों ने कार्यक्रम में राकेश टिकैत का विरोध किया है, उनके लिए राकेश टिकैत ने कहा कि हम उनपर कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं। राकेश टिकैत की मानें तो देखो यह प्री प्लान है, कुछ पार्टियों इनको कर रही हैं। अगर जनता का होता तो इस तरह का कोई विरोध नहीं करता। यह चाहते हैं कि किसान आंदोलन यही से ही कमजोर कर दिया जाए। किसान आंदोलन ना कमजोर होगा ना हम कमजोर होंगे। यह इसके बहाने दूसरा काम तलाश कर रहे हैं। इन बच्चों को काम दे दिया, उस पर लगे हुए हैं।

टिकैत ने कहा बहरहाल इस घटना के बारे एसपी सिटी ने बताया कि मुजफ्फरनगर में जो पहलगाम की घटना हुई उसके दृष्टिगत कुछ संगठनों द्वारा जन आक्रोश रैली निकालने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसमें पर्याप्त पुलिस बल तैनात की गई थी जब जन आक्रोश रैली में किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे तो वहां पर मौजूद जन आक्रोश रैली में शामिल होने आए लोग थे उनके द्वारा उनका विरोध किया गया। उनकी हूटिंग की गई। जब लोगों द्वारा उनकी हूटिंग की गई तो वह स्वयं वहां से चले गए और इसके अलावा कुछ लोकल मीडिया ग्रुप में उन पर हमले की बात आई है। हमने सारे फुटेज देखे वहां पर कैमरे लगे हैं। सीसीटीवी फुटेज का भी अवलोकन किया गया है और मीडिया बन्धुओं ने भी वहां की कवरेज की है हमने उनका भी अवलोकन किया है। उन पर किसी प्रकार का कोई हमला नहीं किया है। भीड़ में धक्का मुक्की हुई। उस बीच में उनकी एक जगह पर पगड़ी गिरते हुए भी फुटेज आ रहे हैं जिसमें कहीं उन पर हमला या मारपीट की बात अभी तक संज्ञान में नहीं आई है और मौके पर पूर्ण रूप से शांति व्यवस्था कायम है। मेरी आप सब लोगों के माध्यम से अपील है किस तरह की कोई अफवाह न फैलाई जाए और जो मौके के एविडेंस है उनके अनुरूपी ही चलाया जाए। अगर जनपद मुजफ्फरनगर में कोई भी शांति व्यवस्था खराब करने के लिए किसी प्रकार की अफवाह फैलाता है तो जो वैधानिक कार्रवाई होगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story