TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: फीमेल डॉग रानी ने किया हक़ अदा तालाब मे डूबे मासूम क़ी बॉडी के लिए संकेत
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर के गाँव शेरनगर मे पिछले चार दिन पहले बारिश मे नहाते हुए 03 वर्षीय मासूम लविश तालाब मे बहकर डूब गया था तभी से रिस्कयु के हर सम्भव प्रयास किये गए लेकिन मासूम का नहीं पता चल पाया ।
Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News: त्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के गाँव शेरनगर मे पिछले चार दिन पहले बारिश मे नहाते हुए 03 वर्षीय मासूम लविश तालाब मे बहकर डूब गया था तभी से रिस्कयु के हर सम्भव प्रयास किये गए लेकिन मासूम का नहीं पता चल पाया और NDRF से लेकर हर टीम ने काम किया लेकिन खोज विफल रही आखिर गाँव गली क़ी फीमेल डॉग रानी के इशारो पर ग्रामीणों ने विश्वास किया और मासूम क़ी डेड बॉडी बाहर निकाली।
दरसल पूरा मामला मुजफ्फरनगर नई मंडी क्षेत्र के गाँव शेर नगर का है जहाँ बीते चार दिन पूर्व दिन रविवार को तेज बारिश के दौरान 03 वर्षीय मासूम लविश पुत्र राहुल नहा रहा था तभी गाँव क़ी सड़क किनारे बने नाले के तेज बहाव मे बाहकर तालाब मे लापता हो गया था, इस घटना के बाद इलाके में पूरी तरह ह्ड़कंप मच गया था, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ यूपी सरकार के राज्य मंत्री से लेकर सपा सांसद हरेंद्र मलिक भी पहुंचे थे और बच्चे के रिस्कयु को लेकर हर संभव प्रयास किए गए जिसमें एनडीआरएफ की टीम से लेकर मछूआरो क़ी टीम सहित ग्रामीणों ने स्वयं तालाब में उतरकर लापता मासूम बच्चे की खोजबीन की थी लेकिन निराशा हाथ लगी थी, आखिर कहीं दिन भी जाने के बाद तालाब के पास से लोगों का आना-जाना भी बंद हो गया था
और पूरी तरह गांव के लोग बेबस नजर आ रहे थे, गंदगी और कीचड़ युक्त तालाब में काफी खोजबीन के बाद निराश लोग शांत बैठ गए तो गाँव गली की एक फीमेल डॉग रानी ने ऐसा कुछ किया की आस पास के लोगो मे उम्मीद जगी..... एक बेज़ुबान फीमेल डॉग ने बार बार तालाब मे पड़े मासूम की बॉडी के पास जाकर सूंघना और भौककर ग्रामीणों को इशारा कर रिस्कयु को तेज करवाया और फिर तत्काल ग्रामीणों ने मृतक मासूम की सड़ी गली बॉडी को बाहर निकाला ग्रामीणों के मुताबिक रानी फीमेल डॉग मृतक बच्चे लविश के साथ खेलती रहती थी आस पास घरो के घूमती थी जिसको एक लगाव की दृष्टि से भीं देखा गया, ह्रदय विदारक इस घटना से गाँव मे जनप्रतिनिधि से लेकर पुलिस प्रशासनिक विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे, और मृतक मासूम बच्चे की बॉडी को आज शव कब्जे में लेकर पीएम को भेज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की बात की जा रही है साथ ही साथ पीड़ित परिवार को मुआवजे की बात भीं कही जा रही है।
बारिश मे नहाते वक़्त जरा सी लापरवाही ने एक मासूम की इस तरह जान लेली इस बात से हर कोई हैरान ग्रामीणों ने विकास कार्यों से लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और बताया है कि लंबे समय से तालाब की साफ सफाई भी नहीं हुई जिसके चलते मृत बच्चों की बॉडी को भी ग्रामीण और प्रशासनिक टीम ढूंढ नहीं पाई थी क्योंकि तालाब में चारों तरफ कीचड़ और घास फैली हुई है जिसके चलते हैं यहां पर कोई बड़ा हादसा और भी हो सकता है इस और प्रशासनिक अधिकारियों को ध्यान देने की आवश्यकता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge