लैंड जिहाद पर कट्टर कदम! सीएम धामी ने कहा- अब राज्य की भूमि पर कोई भी अवैध कब्जा नहीं

Land jihad: दरसअल गुरुवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पर पहुंचे थे जहां उन्होंने 31 वी बरसी उत्तराखंड के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Amit Kaliyan
Published on: 2 Oct 2025 4:14 PM IST
Land jihad Uttarakhand
X

Land jihad Uttarakhand

Land jihad: उत्तराखंड में लैंड जिहाद पर बात करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि लैंड जिहाद से अब तक उत्तराखंड में 9000 एकड़ से अधिक जमीन मुक्त कराई गई है। उनका कहना है कि राज्य के अंदर सरकारी जमीनों पर तमाम तरह से अवैध कब्जे थे धार्मिक संचारनाओ को बनाकर वहां एक बड़ी भूमि इनके कब्जे में थी हमने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर उसे मुक्त कराने का काम किया है।

दरसअल गुरुवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुजफ्फरनगर के रामपुर तिराहे पर स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पर पहुंचे थे जहां उन्होंने 31 वी बरसी उत्तराखंड के शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार पूर्व केंद्र राज्य मंत्री संजीव बालियान और बीजेपी के अन्य नेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए थे जहां सबसे पहले मुख्यमंत्री सहित अन्य नेता गणों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पीत कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया तो वही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मंच से जनता को भी संबोधित किया।

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देखिए आज 2 अक्टूबर है और आज ही के दिन मुजफ्फरनगर के इस रामपुर तिराहे पर उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति के लिए जाने वाले आंदोलनकारियों पर हमारे उत्तराखंड की माता बहनों पर गोली कांड हुआ यहां पर तमाम प्रकार से जघन्य अमान्य व्यवहार किया गया माता बहनों की अस्मिता के साथ अमान्य व्यवहार यहां पर हुआ आज के दिन उत्तराखंड राज्य के इतिहास में काले अक्षरों में लिखा जाएगा और हमें हमेशा याद दिलाएगा कि हमारे आंदोलन कार्यों ने हमारे बलिदानियों ने हमारी माता बहनों ने उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति के लिए अपने प्राणों का किस प्रकार से बलिदान दिया कितना उन्होंने संघर्ष किया आने वाली पीढ़ियां भी इसको याद रखेंगे क्योंकि यह स्थान पंडित महावीर शर्मा जी के द्वारा दिया गया और उनकी स्मृति में आज यहां उनकी मूर्ति का लोकार्पण भी हो गया है जो हमें हमेशा स्मरण करवाता रहेगा की इस क्षेत्र में ऐसे भी लोग हैं जिन्होंने आगे बढ़-चढ़कर उस समय के आंदोलन में बढ़-चढ़कर कार्य किया यहां के क्षेत्र वासियों का भी मैं धन्यवाद करता हूं हम आज के दिन यह संकल्प लेते हैं कि उत्तराखंड राज्य के आंदोलनकारी हमारे बलिदानी उन सभी का स्मरण करेंगे हमेशा और उनके जो सपने थे उनकी जो सोच थी उत्तराखंड के आंदोलन के समय में उस सोच को आगे बढ़ाएंगे इस सोच के अनुरूप और उत्तराखंड राज्य का विकास करेंगे यह हमारा संकल्प है।

देखिए राज्य के अंदर सरकारी जमीनों पर तमाम तरह से अवैध कब्जे थे धार्मिक संरचनाओं को बनाकर तमाम तरह से वहां पर एक बड़ी भूमि जो इनके कब्जे में थी वहां पर हमने अतिक्रमण के खिलाफ एक अभियान चलाया है और 9000 से एकड़ से भी अधिक जमीन अभी तक इस लैंड जिहाद से मुक्त कराई है।

चुकि बालियान साहब ने यहां रहते हुए जो उत्तराखंड आंदोलन के दौरान यहां पर उनके जो दोषी थे उनके खिलाफ कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया हम लोगों के अनुरोध पर और उनके खिलाफ कार्रवाई हुई और माननीय कोर्ट ने यहां पर न्यायालय ने टिप्पणी करी की जलियांवाला बाग से और भयावह है अगर उसकी तुलना उसी प्रकार से की गई जिस तरह जलियांवाला बाग का जो कांड हुआ था।

1 / 5
Your Score0/ 5
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!