100 करोड़ की जमीन को लेकर हिंदू-मुस्लिम आमने सामने, मुस्लिमों ने कहा यहां गौशाला नहीं बनने देंगे, ये वक्फ की जमीन है

Bhopal Land Dispute: भोपाल के अकबरपुर में 100 करोड़ की जमीन को लेकर हिंदू-मुस्लिम विवाद छिड़ गया है। मुस्लिम पक्ष का दावा है कि यह जमीन वक्फ की कब्रिस्तान है, जबकि बीजेपी विधायक इसे सरकारी जमीन बताते हुए गौशाला बनाने की बात कर रहे हैं। दोनों पक्षों के बीच तनातनी बढ़ी हुई है।

Harsh Sharma
Published on: 26 Jun 2025 1:54 PM IST (Updated on: 27 Jun 2025 12:31 AM IST)
Hindu-Muslims face over 100 crore land Muslims say they will not build cowsheds here this waqf land
X

Hindu-Muslims face over 100 crore land Muslims say they will not build cowsheds here this waqf land

Bhopal Land Dispute: भोपाल के कोलार इलाके के अकबरपुर में हाल ही में हाईटेक गौशाला के लिए भूमि पूजन हुआ, लेकिन यह बात हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच विवाद का कारण बन गई। मुस्लिम पक्ष ने कहा कि यह जमीन कब्रिस्तान है। ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी ने दस्तावेज दिखाए हैं कि यह जमीन कब्रिस्तान के नाम से दर्ज है और वक्फ बोर्ड का दावा है। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि यहां उनकी कुछ कब्रें हैं और कुछ भू माफिया इस जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। इस जमीन की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

क्या है मामले की पूरी जानकारी

इस जमीन पर कांग्रेस नेता अश्विनी श्रीवास्तव का दावा है। वह यहां हाईटेक गौशाला बनाना चाहते हैं। लेकिन मुस्लिम समुदाय इसे कब्रिस्तान बताकर इसका विरोध कर रहा है। भूमि पूजन के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमेटी और वक्फ बोर्ड के लोग कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एक प्रतीकात्मक अर्थी बनाकर सवाल किया कि अगर कब्रिस्तान हटा दिया गया तो मरने वाले लोगों को कहां दफनाया जाएगा। इसके बाद कुछ लोग कफन में लपेटकर सड़क पर लेट गए और “गुम होते जा रहे कब्रिस्तान, कहां दफन करें जिंदा इंसान, कहां गया यह कब्रिस्तान जमीन खा गया या आसमान?” जैसे बैनर लेकर प्रदर्शन किया।

आंदोलन करेंगे और कोर्ट भी जाएंगे

गौशाला के लिए जमीन पर कब्रिस्तान होने का दावा करने वाले मुस्लिम पक्ष के शमशुल हसन बल्ली ने एक चैनल से कहा कि भू-माफिया स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा को बहकाकर जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। वे इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनका कहना है कि अगर यहां गौशाला बनी तो गंदगी फैलेगी और वे कब्रिस्तान पर गौशाला नहीं बनने देंगे। वे आंदोलन करेंगे और जरूरत पड़ी तो कोर्ट भी जाएंगे।

बीजेपी विधायक का क्या कहना है?

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि यह जमीन सरकारी है। यहां 60 साल पहले हिंदू बच्चों को दफनाया गया था। मुसलमान इसे कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह उनकी जमीन नहीं है। यहां सिर्फ गौशाला बनेगी।

स्थानीय लोगों की राय

स्थानीय लोग कब्रिस्तान के दावे से नाराज हैं। उनका कहना है कि यहां कभी कब्रिस्तान नहीं था। यह इलाका हिंदू आबादी वाला है और बच्चे यहां खेलते हैं। इसलिए वे चाहते हैं कि यहां गौशाला बने, कब्रिस्तान नहीं।

कांग्रेस विधायक का बयान

भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि यह जमीन वक्फ की है और भाजपा विधायक इसे जबरन कब्जा कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि वे पिछले 15-20 साल से यहां रहते हैं और कभी भी कब्रों को दफन होते नहीं देखा।

1 / 9
Your Score0/ 9
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!