TRENDING TAGS :
Noida में बारिश का कहर! UP में अचानक मौसम ने ली करवट, गर्मी से मिली राहत लेकिन...मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
UP Weather Update: जून की पहली तारीख ने लोगों को भीगने का बहाना दे दिया, लेकिन इस भीगने में सिर्फ सुकून नहीं था। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में अचानक आई इस तेज बारिश ने गर्मी और उमस से राहत तो दी, लेकिन इसके साथ ही तेज हवाओं ने कहर भी बरपाया।
UP Weather Update
UP Weather Update: रविवार की शाम जैसे ही ढली, नोएडा और गाजियाबाद में आसमान का मूड बदल गया। सुबह तक चटक धूप और उमस भरे दिन में लोग वीकेंड का लुत्फ उठा रहे थे कोई मॉल में था, कोई छत पर बैठकर आइसक्रीम खा रहा था। लेकिन शाम करीब 5 बजे के आसपास अचानक धूल भरी आंधी ने सबको चौंका दिया। देखते ही देखते गगन पर काले बादल छा गए, हवाओं ने रफ्तार पकड़ ली और फिर बारिश ने दस्तक दी। सोशल मीडिया पर अचानक बारिश के वीडियो और तस्वीरों की बाढ़ आ गई—कहीं बच्चे बारिश में नाचते नजर आए, तो कहीं पेड़ों को गिरते हुए लोगों ने कैमरे में कैद किया।
बारिश ने दी गर्मी से राहत, लेकिन छोड़ी तबाही की लकीर
जून की पहली तारीख ने लोगों को भीगने का बहाना दे दिया, लेकिन इस भीगने में सिर्फ सुकून नहीं था। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में अचानक आई इस तेज बारिश ने गर्मी और उमस से राहत तो दी, लेकिन इसके साथ ही तेज हवाओं ने कहर भी बरपाया। कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए, सड़कों पर होर्डिंग्स गिर गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। लोग जहां राहत की सांस ले रहे थे, वहीं दूसरी ओर अफरा-तफरी भी देखने को मिली।
हिंडन बेराज पर हादसा, बाल-बाल बचे चार लोग
गाजियाबाद के हिंडन बेराज इलाके में तेज आंधी ने बड़ा हादसा होते-होते टाल दिया। लोहे की भारी रेलिंग अचानक तेज हवाओं से गिर गई और उस वक़्त वहां से गुजर रही मोटरसाइकिल पर चार लोग चपेट में आ गए। घायलों में एक महिला और एक डिलीवरी बॉय शामिल हैं। राहगीरों की मदद से लोहे की रेलिंग हटाकर घायलों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना के बाद पुलिस ने रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया और ट्रैफिक को दूसरे रूट पर मोड़ दिया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर में मौसम विभाग ने पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, जिसमें आंधी, बिजली गिरने और बारिश की चेतावनी दी गई थी। विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिन ऐसे ही मौसम का मिजाज बना रह सकता है। यानी राहत और आफत का ये दौर अभी थमा नहीं है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है—खासतौर पर खुले में खड़े रहने से बचने और पेड़ों या होर्डिंग्स के पास खड़े न होने का अनुरोध किया गया है।
अचानक बदला मौसम बन गया चर्चा का विषय
इस अप्रत्याशित बदलाव ने लोगों की शाम को यादगार तो बना दिया, लेकिन चिंता भी बढ़ा दी। एक ओर जहां जून की पहली बारिश ने तपती धरती को ठंडक दी, वहीं दूसरी ओर यह साफ कर दिया कि कुदरत कब किस रूप में सामने आ जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता। नोएडा और गाजियाबाद के लोग इस बारिश को कभी राहत, तो कभी आफत के तौर पर याद रखेंगे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge