TRENDING TAGS :
Varanasi News:राजातालाब पुलिस ने दिखाई अनुकरणीय दक्षता, चार घंटे के भीतर रास्ता भटकी बच्चों के परिजनों को तलाश कर किया सुपुर्द
Varanasi News: आज थाना राजातालाब क्षेत्रान्तर्गत बीरभानपुर स्थित धागड़वीर हनुमान मंदिर के पास तीन बच्चे मिले, जो खेलते-खेलते अपने माता-पिता से बिछड़ गए थे। उन्हें थाना राजातालाब लाया गया।
Varanasi News: आज थाना राजातालाब क्षेत्रान्तर्गत बीरभानपुर स्थित धागड़वीर हनुमान मंदिर के पास तीन बच्चे मिले, जो खेलते-खेलते अपने माता-पिता से बिछड़ गए थे। उन्हें थाना राजातालाब लाया गया। बच्चे केवल बनारस का पता ही बता रहे थे, जबकि उनके पास अन्य कोई विशेष जानकारी नहीं थी। सोशल मीडिया के माध्यम से परिजनों को मिलाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
राजातालाब पुलिस ने तत्परता से बच्चों को मिले माता पिता
पुलिस ने निष्ठा से कार्य कर, तथा पूछताछ, तकनीकी विश्लेषण एवं निरंतर प्रयासों के माध्यम से बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों को सुपुर्द किया। बच्चे मंसूर हाशमी निवासी थाना कुसीनगर, जनपद देवरिया के हैं। उन्होंने बताया कि उनके दो बच्चे सकीना (05 वर्ष) और सोफिया (03 वर्ष), पड़ोस में रहने वाले प्रमोद के बच्चे विशाल (04 वर्ष) के साथ खेलते-खेलते उनसे बिछड़ गए थे। इस प्रयास में थाना राजातालाब पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा। बच्चों के सकुशल मिल जाने के बाद परिजनों ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया और इसकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge