Sonbhadra News: हादसों ने मचाया कोहराम, महज 12 घंटे में शिक्षक सहित छह की मौत, पांच की सड़क हादसे में, एक की डूबने से गई जान

Sonbhadra News: पहली घटना करमा थाना क्षेत्र की है। मिर्जापुर जिले के राजगढ़ थाना अंतर्गत रामपुर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय ओमप्रकाश मिश्रा पुत्र बलवंत मिश्रा बेटे मयंक कुमार 20 वर्ष, प्रशांत मिश्रा 42 वर्ष, राजू मिश्रा 35 वर्ष के साथ करमा थाना क्षेत्र के कसयां गांव स्थित एक शादी समरोह में कार से आए हुए थे।

Kaushlendra Pandey
Published on: 19 May 2025 8:26 PM IST
Five killed, one drowned in road accidents in 12 hours
X

12 घंटे में सड़क हादसों में शिक्षक सहित पांच की मौत, एक की डूबने से गई जान (Photo- Social Media)

Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में सोमवार का दिन हादसों के नाम रहा। अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में जहां पांच की मौत हो गई। वहीं, चार लोग घायल हो गए। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। एक की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया गया। वहीं, कोन थाना क्षेत्र में सोन नदी में एक युवक का शव उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

शादी समारोह से लौटते वक्त ट्रक से टकराई कार, एक की मौत

पहली घटना करमा थाना क्षेत्र की है। मिर्जापुर जिले के राजगढ़ थाना अंतर्गत रामपुर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय ओमप्रकाश मिश्रा पुत्र बलवंत मिश्रा बेटे मयंक कुमार 20 वर्ष, प्रशांत मिश्रा 42 वर्ष, राजू मिश्रा 35 वर्ष के साथ करमा थाना क्षेत्र के कसयां गांव स्थित एक शादी समरोह में कार से आए हुए थे। रविवार की आधी रात के बाद घर के लिए वापस लौट रहे थे। वह जैसे ही करमा थाना क्षेत्र के भरकवाह गाव के पास पहुंचे, जहां सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से बचने के चक्कर में कार, सड़क किनारे खड़े बालू लदे ट्रक से जा टकराई। सभी को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। ओमप्रकाश की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर किया गया। रास्ते में उनकी मौत हो गई।


कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों ने तोड़ दिया दम

दूसरी घटना राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सलैयाडीह गांव के पास राबर्टसगंज-घोरावल मार्ग की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घोरावल कोतवाली क्षेत्र के सिलहटा गांव के रहने वाले अभय 26 वर्ष पुत्र रामजनम सिंह और कवि बियार 30 वर्ष पुत्र रामेश्वर बियार कामकाज के सिलसिले में राबटर्सगंज बाइक से आए हुए थे। काम खत्म करने कर, दोपहर बार घोरावल की तरफ वापस हो रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही दोनों सलैयाडीह गांव के पास पहुंचे सामने से आ रही कार में बाइक में सीधी टक्कर दी गई। इससे जहां अभय की मौके पर मौत हो गई। वहीं, कवि को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार शुरू होने के कुछ देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि अभय की 15 दिन पूर्व शादी हुई थी। पत्नी के हाथों की मेहंदी भी नहीं हो पाई थी कि उसका सुहाग उजड़ गया।

सवारियों से भरा टोटो पलटा, चालक की हो गई मौत

तीसरा हादसा राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन तिराहे से चुर्क के लिए रास्ते पर ढलान के पास की है। बताया जा रहा है कि टोटो चालक ईश्वर दयाल पुत्र पंचमलाल 50 वर्ष निवसी कमोजी, थाना राबर्ट्सगंज, राबटर्सगंज से सवारियों को लेकर चुर्क के लिए जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही, पुलिस लाइन के पहले ढलान पर उतरना शुरू किया वैसे ही टोटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए ईश्वरदयाल को आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि उपचार शुरू होने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई।


घर लौट रहे शिक्षक ने सड़क हादसे में तोड़ दिया दम

पांचवीं घटना जुगैल थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि जुगैल ग्राम पंचायत के चकरिया टोले के रहने वाले अक्षय कुमार 30 वर्ष पुत्र गोरेलाल राजकीय विद्यालय जुगैल में संविदा शिक्षक का कार्य कर रहे थे। रोजाना की भांति सोमवार को भी वह बाइक से विद्यालय गए हुए थे। दोपहर बाद दो बजे के करीब वह घर के लिए वापस हो रहा था। बताते हैं कि जैसे ही वह जुगैल ग्राम पंचायत के पचपेड़िया टोले के पास पहुंचे, सामने से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई। इस हादसे में अक्षय कुमार के साथ ही, दूसरे बाइक सवार संतोष 35 वर्ष पुत्र रघुवीर खरवार निवासी पचपेड़िया टोला, जुगैल भी गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से दोनों को चोपन सीएचसी ले जाया गया जहां अक्षय को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, संतोष को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पूरे दिन एक के बाद एक हादसे और होती मौतों से कोहराम की स्थिति बनी रही।


नहाने गए युवक का नदी में उतराता मिला शव

उधर, कोन थाना क्षेत्र में सोन नदी में सोमवार को एक युवक का शव उतराता पाए जाने से सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक गौरव नामक युवक, गत शनिवार की दोपहर 12.30 बजे अपने दोस्त के साथ चोपन सोन नदी में नहाने गया था। नहाते समय पैर फिसल जाने के कारण गहरे पानी में डूब गया। सोमवार को उसका शव सोन नदी के तट पर उतराता पाया गया। कोन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story