TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: करना था हड्डी का ऑपरेशन, काट दी दाहिने हाथ की नस, डीएम से फरियाद, सीएमओ को जांच का निर्देश
Sonbhadra News: मेडिकल कालेज के सामने स्थित एक प्रतिष्ठित अस्पताल में हड्डी के ऑपरेशन के दौरान, दाहिने हाथ की नस काट दिए जाने का मामला सामने आया है।
Sonbhadra News: मेडिकल कालेज के सामने स्थित एक प्रतिष्ठित अस्पताल में हड्डी के ऑपरेशन के दौरान, दाहिने हाथ की नस काट दिए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि, इसकी जानकारी होने पर जब वह संबंधित अस्पताल, संबंधित चिकित्सक के यहां पहुंचा तो पल्ला झाड़ लिया गया। धरती के भगवान का दर्जा रखने वाले डॉक्टर की इस लापरवाही भरी करतूत के चलते, पीड़ित के परिवार के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। प्रकरण को लेकर डीएम से शिकायत की गई है जिस पर सीएमओ को जांच के निर्देश दिए गए हैं।
यह है मामला, जिसको लेकर जारी किए गए निर्देश
इंद्रजीत पुत्र स्व. राम श्रृंगार निवासी बिल्ली मारकुण्डी टोला खैरटिया, पोस्ट बिल्ली, थाना ओबरा ने डीएम से लगाई फरियाद में कहा है कि उसके दाहिने हाथ की हड्डी में फ्रैक्चर होने के कारण, उसने लाईफ केयर हास्पीटल राबर्टसगंज में डा. प्रमोद प्रजापति को दिखाया था। 25 दिसंबर 2024 को डा. प्रजापति ने उसके दाहिने हाथ की हड्डी का आपरेशन किया और 27 दिसंबर 2024 को डिस्चार्ज कर दिया। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपना सामान और दवा लेकर वह घर चला आया।
सूखने लगा हाथ तब हुई नस कटने की जानकारी
लगभग दो महीने बाद उसे पता चला कि उसके दाहिने हाथ की गलत नस कट गई है। इसके कारण उसका हाथ सूखने लगा है। पीड़ित का आरोप है कि उसने डा. प्रजापति से मिलकर इसकी जानकारी दी। इस पर उसे जवाब दिया गया है कि उन्होंने आपरेशन कर दिया है। अगर नस कट गई है तो वह क्या कर सकते हैं। पीड़ित का दावा है कि उसने डॉक्टर से फरियाद लगाई कि उसके घर में उसके सिवा कमाने वाला और कोई नहीं है। उसका सही तरीके से ईलाज कर दिया जाए ताकि वह ठीक होकर अपना और अपने परिवार का देखभाल कर सके लेेकिन आरोप है कि उसे हास्पीटल से भगा दिया गया।
सीएमओ आवश्यक कार्यवाही कर प्रेषित करें आख्या: डीएम
पीड़ित की तरफ से गत 30 अप्रैल को जिलाधिकारी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई गई थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, डीएम की तरफ से सीएमओ को जांच कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए गए। डीएम के निर्देश के बाद प्रकरण को गत दो मई को ऑनलाइन संदर्भ के रूप में निर्धारित किया गया और मामले के निस्तारण की समयसीमा पहली जून 2025 तय करते हुए, सीएमओ को आवश्यक कार्यवाही करते हुए आख्या प्रेषित करने के लिए कहा गया।
सामान्य फ्रैक्चर का बिगाड़ दिया केस, कराना पड़ा ऑपरेशन:
हड्डी मरीजों के उपचार में लापरवाही को लेकर ओबरा क्षेत्र से एक और शिकायत सामने आई है। न्यूजट्रैक से फोन पर हुई बातचीत में अरूण अग्रहरि ने बताया कि गत 28 मार्च को वह दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इसके चलते उनके हाथ में हल्का फ्रैक्चर आ गया था। चोट लगे होने के कारण, उसे सूखने का इंतजार किया। 12 दिन बाद एक्सरे करवाकर, लाईफ केयर हास्पीटल में डा. प्रजापति से मिला। वहां भी एक्सरे कराया गया था। इसके बाद गत 12 अप्रैल को उसके हाथ पर प्लास्टर बांध दिया गया। डिस्चार्ज के बाद जब फाइल दी गई थी उसमें से पुराना एक्सरे गायब था। काउंटर से संबंधित स्टॉफ से शिकायत करने पर कहा गया कि एक्सरे प्लेट मिला ही नहीं था। जब अस्पतालकर्मियों ने एक्सर प्लेट मिलने की ही बात से इंकार कर दिया तो वह घर चला गया। माह भर बाद 12 मई को प्लास्टर कटवाया लेकिन दर्द रहा। अगले दिन दर्द और तेज हुआ तो जाकर एक्सरे कराया। पता चला कि हड्डी सीधी जुड़ने की बजाय तिरछी हो गई है। इसके बाद लगातार दर्द बढ़ने-सूजन की स्थिति बनने लगी। असहनीय दर्द को देखते हुए उसने वाराणसी के एक डॉक्टर से संपर्क साधा तो बताया गया कि केस बिगड़ गया है। अब ऑपरेशन करना पड़ेगा। दो दिन पूर्व उसके हाथ का ऑपरेशन किया गया। अब जाकर राहत महसूस हो रही है।
की जा रही शिकायतों के बारे में नहीं है कोई जानकारी: डा. प्रजापति
दोनों प्रकरणों को लेकर डा. प्रमोद प्रजापति से फोन पर संपर्क साधा गया तो उनका कहना था कि उन्हें दोनों में से किसी भी मामले में बारे में कोई आइडिया (जानकारी) नहीं है। इसलिए लगाए जा रहे आरोप या बताए जा रहे प्रकरण के बारे में कुछ बता पाना संभव नहीं है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge