Sonbhadra News: हाइवे स्थित रेलवे क्रासिंग बनी जाम जोन, दिन में कई बार जाम से फजीहत, कांग्रेसियों ने राहत की उठाई मांग

Sonbhadra News: रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर/अंडर पास की सुविधा न होने के कारण क्रासिंग के दोनों तरफ अक्सर (महिला थाना से लेकर मेहुड़ी नहर) भीषण जाम की स्थिति बन जा रही है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 19 May 2025 5:28 PM IST
sonbhadra news
X

sonbhadra news

Sonbhadra News: कलवारी-खलियारी राजमार्ग (राबटर्सगंज-पन्नूगंज) मार्ग स्थित रेलवे क्रासिंग पर हर आधे घंटे पर गेट गिरने की स्थिति ने इस इलाके को जाम जोन बनाकर रख दिया है। कई बार आधे घंटे में दो बार गेट गिरने की स्थिति बन जा रही है। इससे यहां लंबा जाम लग जा रहा है। शादी-ब्याह का सीजन होने के कारण, वाहनों की लगती लंबी कतार आवागमन करने वालों के साथ ही, ट्रैफिक जवानों के पसीने छुड़ा दे रही है। एक तरफ जहां हाइवे के ब्लैक स्पॉटों पर होते हादसे लोगों की जिंदगियां छिन रही हैं।

वहीं, राबर्टसगंज रेलवे क्रासिंग पर तैनात ट्रैफिक जवानों और होमगार्डों का ज्यादातर समय जाम छुड़ाने में ही व्यतीत हो रहा है। सोमवार को इस मसले पर कांग्रसियों की तरफ से आवाज उठाई गई। कलेक्ट्रेट पहुंच जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। कहा कि जनप्रतिनिधियों की तरफ से भी इस मसले पर उदासीनता बरती जा रही है, जिससे दो साल से भी अधिक समय से, राबटर्सगंज-पन्नूगंज मार्ग पर आवागमन करने वाले हजारों लोग जाम से जूझने के लिए विवश हैं।

महिला थाना से मेहुड़ी नहर बन रही भीषण जाम की स्थिति

रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर/अंडर पास की सुविधा न होने के कारण क्रासिंग के दोनों तरफ अक्सर (महिला थाना से लेकर मेहुड़ी नहर) भीषण जाम की स्थिति बन जा रही है। कांग्रसियों की तरफ से जिला प्रशासन को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि राबर्ट्सगंज-पन्नूगंज मार्ग पर रोजाना हजारों लोगों का आना-जाना है। यह मार्ग रामगढ़, वैनी, खलियारी होते हुए बिहार चला जाता है।

वहीं रामगढ़, वैनी के रास्ते लोगों का चंदौली जिले में भी आना-जाना है। चुनार-चोपन रेल खंड पर पूरे दिन मालगाड़ियों के आवागमन के चलते रेलवे क्रॉसिंग के रह-रहकर बंद होने की स्थिति यह है कि दिन में 50 से 60 मालगाड़ियों का आवागमन हो रहा है। इसकी वजह से 15 से 20 मिनट तक गेट बंद रखा जा रहा है। कुछ देर बाद ही दूसरी बार गेट बंद करने की स्थिति से भीषण जाम की स्थिति बन जा रही है। कई बार गंभीर मरीजों की जिंदगी पर भी यह जाम भारी पड़ चुका है। विकल्प के तौर पर आवागमन करने वाले लोग कई बार पीथा-पुसौली मार्ग पर रेलवे लाइन क्रॉस करके आवागमन करते हैं जिससे उनके साथ किसी भी वक्त बड़े हादसे का खतरा बना रहता है।

अतिक्रमण हटाने की भी उठाई गई आवाज

कांग्रेसियों का कहना था कि इसको लेकर जनप्रतिनिधियों से भी कई बार मुलाकात की गई लेकिन आश्वासन के सिवाय अब तक कुछ हासिल नहीं हुआ। कहा गया कि राबर्ट्सगंज-पन्नूगंज मार्ग पर रेलवे का क्रॉसिंग के आस-पास अतिक्रमण भी खासा फैला हुआ हैं जो जाम का कारण बना हुआ है। मौके से अतिक्रमण हटाने, रेलवे का्रसिंग पर फ्लाओवर/ अंडरपास निर्माण की मांग उठाई गई। इस दौरान कांग्रेस नेता मनोज मिश्रा, श्रीकांत मिश्रा, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा, जिला महासचिव दयाराम प्रजापति ,राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष अंशु गुप्ता, सोशल आउटरीच डिपार्टमेंट के जिला अध्यक्ष सुशील राव आदि की मौजूदगी बनी रही।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story