TRENDING TAGS :
Pilibhit News: जनहित के निर्माण कार्य में अड़ंगा, कॉलोनीवासी पहुंचे एसडीएम के दरबार
Pilibhit News: सोमवार को वार्ड के सभासद महंत सेवक विशाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी तहसील पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
शव विश्राम स्थल को लेकर विवाद (photo: social media )
Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जनपद की नगर पंचायत पकड़िया नौगवां द्वारा कांशीराम कॉलोनी ईदगाह के पास निर्माणाधीन शव विश्राम स्थल को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। कॉलोनीवासियों ने दूसरे समुदाय के कुछ लोगों पर निर्माण कार्य में बाधा डालने और झूठी शिकायतों के जरिये कार्य रुकवाने का आरोप लगाया है।
सोमवार को वार्ड के सभासद महंत सेवक विशाल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी तहसील पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई कि जनहित में चल रहे इस निर्माण कार्य को बिना किसी बाधा के शीघ्र पूरा कराया जाए। ज्ञापन में बताया गया कि कॉलोनी में शव रखने की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है। अंतिम संस्कार के समय परिजनों को शवों को सड़क पर रखना पड़ता है, जिससे असुविधा होती है।
शव विश्राम स्थल का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत पकड़िया नौगवां द्वारा मुक्तिधाम के पास सड़क किनारे शव विश्राम स्थल का निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, केवल लिंटर डालने का कार्य शेष रह गया है।
वही कॉलोनी वासियों ने आरोप लगाया कि दूसरे समुदाय के कुछ असामाजिक तत्व इस जनहित के कार्य में अड़ंगा लगा रहे हैं। उनका कहना है कि झूठी शिकायतों के जरिए निर्माण कार्य को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कुछ दिन पूर्व रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और भूमि को रेलवे की बताते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया, जबकि कॉलोनी वासियों का दावा है कि रेलवे की असली जमीन उससे काफी दूरी पर पिलरों द्वारा चिह्नित है।
निर्माण कार्य के बाधित होने से कॉलोनी वासियों में काफी नाराजगी है। लोगों ने एसडीएम से मामले में हस्तक्षेप कर जांच कराने और निर्माण कार्य को पुनः शुरू कराने की मांग की है। एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता ने मामले की जांच कराकर नियमानुसार समाधान कराने का भरोसा दिया है।
ये सभी मौजूद रहे
ज्ञापन सौंपने वालो में विशन स्वरूप, साधना, पवन, रूपवती, सचिन, सुरेंद्र, राजेश, मानसिंह, लक्ष्मी देवी, बबिता, कुसुम, राजकुमारी, आकाश, रामबेटी, अखिलेश सक्सेना, विनोद, गंगा देवी, रामकिशन सोनकर, दीपाली, मीनाक्षी सक्सेना, राजीव शुक्ला, हेमंत कुमार वर्मा आदि सहित सैकड़ों कॉलोनीवासी मौजूद रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge