'80 करोड़ हिन्दू को जूते की नोक पर...' आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद मौलाना गिरफ्तार, 15 पर केस दर्ज!

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में हिन्दू समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बयान देने वाला मौलाना रेहान रजा खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्या है पूरा मामला...

Priya Singh Bisen
Published on: 9 Oct 2025 12:10 PM IST
Pilibhit News
X

Pilibhit News (photo: social media)

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में विवादास्पद बयान देने वाले मौलाना को पुलिस ने पकड़ लिया है। मौलाना ने हाल ही में हिंदुओं के बारे में विवादास्पद टिप्पणी की थी। वीडियो के वायरल होते ही यह मामला व्यापक रूप से ध्यान आकर्षित करने लगा था। स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे पर एतराज जताते हुए थाने में शिकायत की थी। उन्होंने आरोपित मौलाना के खिलाफ शीघ्र ही कठोर कार्रवाई की मांग भी की थी।

पीलीभीत के सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में हिंदुओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले मौलाना रेहान रजा खान को गिरफ्तार किया गया है। मौलाना के विवादास्पद वीडियो के वायरल होने के बाद उसके खिलाफ यह कदम उठाया गया है। इस वीडियो में मौलाना ने 80 करोड़ हिंदुओं को 'जूते की नोक पर रखने' जैसी विवादास्पद बात कही थी। इस दौरान वीडियो में उसकी बात सुनते हुए कुछ युवा बच्चे नजर आए।

विवादित बयान देने वाला मौलाना गिरफ्तार

वीडियो के प्रसार होते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय व्यक्तियों ने इस मुद्दे पर अपनी असहमति प्रकट की। इस दौरान डालचंद नामक एक शख्स शिकायत के साथ थाने आ गया। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई। पुलिस ने मौलाना रेहान रजा खान समेत 15 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर बुधवार को मौलाना को गिरफ्तार किया। घटना की जानकारी देते हुए सीओ पूरनपुर प्रतीक दहिया ने कहा कि भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान समाज के माहौल को बिगाड़ते हैं।

मौलाना सहित 15 लोगों के खिलाफ दर्ज़ हुई FIR

इस प्रकार के कार्यों को किसी भी परिस्थिति में सहन नहीं किया जाएगा। मामले के संबंध में कार्रवाई करते हुए मौलाना रेहान रजा खान समेत 15 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने मौलाना रेहान रजा खान को पकड़ लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने मौलाना की टिप्पणियों की तीखी आलोचना की है। उनका कहना है कि धार्मिक प्रवर्तकों का काम समाज में एकता, भाईचारे और सद्भावना का समर्थन करना होता है, लेकिन उन्होंने इसके विपरीत कार्य किया है। हम इस मामले में उसके खिलाफ कठोर कदम उठाने की माँग करते हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!