×

Pilibhit News: सपा कार्यालय को कराया गया खाली, जड़े ताले

Pilibhit News: अस्थायी रूप से बने सपा कार्यालय के बोर्ड, होर्डिंग आदि को हटवाकर उस पर पेंट करवाया गया और पालिका के कार्यकारी अधिकारी के आवास का बोर्ड चस्पा कर दिया गया। यह कार्रवाई प्रशासनिक निर्देशों के तहत की गई।

Pranjal Gupata
Published on: 18 Jun 2025 5:17 PM IST
X

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में सिटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पालिका प्रशासन की टीम, पीएसी और कई थानों की पुलिस फोर्स ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यालय को खाली करवाया। इस दौरान पालिका प्रशासन ने कार्यालय पर कब्जा करते हुए अपने ताले लगा दिए। साथ ही, अस्थायी रूप से बने सपा कार्यालय के बोर्ड, होर्डिंग आदि को हटवाकर उस पर पेंट करवाया गया और पालिका के कार्यकारी अधिकारी के आवास का बोर्ड चस्पा कर दिया गया। यह कार्रवाई प्रशासनिक निर्देशों के तहत की गई।

मौके पर मूक दर्शक बने सपाई नेता यह सब देख कर जैसे ही विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम करने धरने पर बैठते पुलिस फोर्स ने हल्का बल प्रयोग कर सपाइयों को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन भेज दिया। सपा कार्यालय को खाली करते हुए 2 दिन का समय देकर अंदर रखे सामान को जल्द हटाए जाने के निर्देश दिए हैं।

नगर पालिका परिषद की ओर से सपा कार्यालय को भेजे गए नोटिस की मियाद पूरी होते ही अल्टीमेटम के 06 दिन बाद नगर मजिस्ट्रेट ने पीएसी व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचकर ईओ आवास पर अस्थाई रूप से कब्जा कर बनाये गए सपा कार्यालय को खाली करवाते हुए वहां पालिका के ताले जड़ दिए। साथ ही सपा कार्यालय पर लगाई गई बैनर पोस्टर होर्डिंग के साथ साथ सफाया करते हुए समाजवादी पार्टी का झंडा हटवाकर सपा कार्यालय पर पेंट करवाते हुए उस पर ईओ आवास लिखवा कर समाजवादियों को दो दिन के भीतर सपा कार्यालय के भीतर से सामान हटाये जाने की चेतावनी दी है। वहीं पालिका ने सपा कार्यालय के साथ-साथ आसपास के भवनों पर भी अवैध कब्जे को खाली करते हुए पालिका के ताले लगवा दिए।

2005 से पहले ईओ का आवास

सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने बताया कि यह 2005 से पहले ईओ का आवास था, उसके बाद बोर्ड ने प्रस्ताव करके इनको समाजवादी पार्टी कार्यालय को किराए पर दिया था। जिसका समय 2020 मे पूरा हो गया था, 2020 के बाद इसको खाली कराए जाने का प्रस्ताव पास करवा कर नोटिस लगातार दिया जा रहा था। लेकिन इन्होंने इसको खाली नही किया। ये लोग कोर्ट गए थे लेकिन इनको कही से रिलीफ नही मिली।

जिसके बाद आज मजिस्ट्रेट पालिका ईओ के नेतृत्व में खाली करवाया जा रहा है। इसके अलावा दो दिन का समय दिया गया सपाई अपना सामान निकाले जाने की चेतावनी दी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story